उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले चुनाव आयोग (Election Commission) की एक टीम मंगलवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची. राजनीतिक दलों ने आयोग से विधानसभा के चुनाव तय समय पर कराने की मांग की है. राजनीतिक दलों का यह ऐसे समय आया है, जब देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कुछ दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court)ने प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से चुनाव टालने की अपील की थी. 


चुनाव पर राजनीतिक दलों ने क्या दी राय


लखनऊ पहुंची चुनाव आयोग की टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडेय शामिल हैं. आयोग की टीम ने मंगलवार को राष्ट्रीय दलों और मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. चुनाव आयोग की टीम 3 दिन तक लखनऊ में रहेगी.


Election 2022: कोरोना प्रभावित राज्य घोषित हुआ यूपी लेकिन चुनावी रैलियों पर अब तक रोक नहीं, जानें- आज कहां किसकी रैली


चुनाव आयोग के साथ बैठक में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जेपीएस राठौर ने किया. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, बसपा के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मेवालाल गौतम, कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ओंकारनाथ सिंह और आरएलडी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अनिल दुबे ने किया. इन दलों के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से विधानसभा का चुनाव तय समय पर कड़े कोरोना प्रोटोकाल के तहत कराने की मांग की.  


सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा


चुनाव आयोग के साथ बैठक के बाद नरेश उत्तम पटेल ने कहा, '' सपा ने चुनाव आयोग से विधानसभा के चुनाव तय कार्यक्रम के मुताबिक कराने की मांग की है. चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने की भी अपील की गई है, जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके. चुनाव आयोग को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर चुनाव पर जारी संशय को दूर करना चाहिए.''


UP Election 2022: क्या बीजेपी यूपी चुनाव टालने का षडयंत्र कर रही है? छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल


वहीं बीजेपी नेता जेपीएस राठौर ने कहा कि विधानसभा के चुनाव तय समय पर ही होने चाहिए. लेकिन इस पर अंतिम फैसला चुनाव आयोग को लेना है. बीजेपी ने चुनाव आयोग से कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. 


लखनऊ आने से पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से मुलाकात कर कोरोना के हालात का जायजा लिया था.