Election 2022: गोंडा में कल यानी 27 फरवरी को पांचवें चरण का मतदान होना है. शुक्रवार शाम से ही सभी प्रचार बंद हो गए लेकिन नोट बांटने का सिलसिला चल रहा था. ये हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बता रहा है. सोशल मीडिया पर पैसे बांटने का वीडियो वायरल होने पर जिला प्रशासन ने हरकत में आते हुए वायरल वीडियो की जांच करवाई और जांच में सच्चाई सामने आने पर तरबगंज थाने में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के ऊपर पैसे बांटने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के कार्यालय के बगल आवास का है जहां पर नोट बांटे जा रहे थे. आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया गया. चुनाव आयोग को जिला प्रशासन ने पूरे वीडियो को संज्ञान में लेते हुए समाजवादी प्रत्याशी के ऊपर थाना तरबगंज अभियोग पंजीकृत कराया है.
बीजेपी पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम भजन चौबे ने मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लेखपाल मास्टर और पुलिस यह सब मिलकर बीजेपी के विधायक का प्रचार कर रहे हैं और हमें परेशान करने की साजिश की जा रही है. जो प्रचार वाहन की गाड़ियां थी उन्हीं के ड्राइवरों को पैसा दिया जा रहा था और यह कोई पैसा गलत नहीं था बिना पैसा दिये कोई भी ड्राइवर गाड़ी चलाएगा? आप लोग विधायक की बात नहीं कर रहे हम तो चंदा लेकर चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया है कि वायरल वीडियो की जांच के बाद समाजवादी प्रत्याशी के ऊपर थाना तरबगंज में अभियोग पंजीकृत करवा दिया गया है. पूरे मामले की और जांच की जा रही है.
इसे भी पढे़ं: