उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग 7 मार्च को कराई जाएगी. इस दौर में 54 सीटों पर मतदान है, जिनपर 613 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस दौर में नक्सल प्रभावित (Naxal Effected) चकिया, दुद्धी और राबर्टसगंज सीट पर भी मतदान होगा. इन सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.इसलिए इन सीटों पर मतदान से 48 घंटे पहले शनिवार शाम 4 बजे तक ही चुनाव प्रचार हुआ. अन्य सीटों पर शाम 6 बजे तक चुनाव प्रचार हुआ.


अंतिम दौर में कितने उम्मीदवार और कितने मतदाता हैं


चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस के दिग्गजों ने जमकर चुनाव प्रचार किया. सातवें दौर में 2 करोड़ 6 लाख मतदाता है. इनमें 1 करोड़ 10 लाख पुरुष और 96 लाख महिला मतदाता हैं. इस दौर में 1017 तीसरे लिंग वाले मतदाता भी हैं. ये मतदाता 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. 


Moradabad News: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ मुरादाबाद की अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट, इतने लाख की धोखाधड़ी का मामला


विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में आजमगढ़, वाराणसी और विंध्याचल मंडल के 9 जिलों में मतदान कराया जाएगा. इनमें आजमगढ़, मउ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र जिले में मतदान होगा.सातवें चरण में जिन  54 सीटों पर मतदान होना है, उनमें से 29 सीटें बीजेपी ने, 11 सीटें सपा ने, 6 सीटें बसपा ने, 3 सीटें सुभासपा ने और निषाद पार्टी ने 1 सीट 2017 के चुनाव में जीती थी. सुभासपा ने पिछला चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था. इस बार वह सपा के साथ मिलकर लड़ रही है. वहीं निषाद पार्टी ने पिछला चुनाव अकेले लड़ा था. इस बार वह बीजेपी की गठबंधन सहयोगी है.


इस चरण में योगी आदित्यनाथ सरकार के कितने मंत्री चुनाव मैदान में हैं?


इस चरण में योगी आदित्यनाथ सरकार के 7 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इनमें पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर वाराणसी के शिवपुर, स्टांप और निबंधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल वाराणसी उत्तर, पर्यटन और संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी वाराणसी दक्षिण, आवास और शहरी नियोजन मंत्री गिरीश यादव जौनपुर सदर सीट, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकरसिंह पटेल मिर्जापुर की मड़िहान, सहकारिता राज्य मंत्री संगीता यादव बलवंत गाजीपुर सदर और राज्य मंत्री संजीव गोंड सोनभद्र की ओबरा सीट से चुनाव मैदान में हैं. वहीं  वन और पर्यावरण विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे दारा सिंह चौहान मउ जिले की घोसी सीट से उम्मीदवार हैं. वो अब सपा में शामिल हो चुके हैं. 


Assembly Election 2022 : अमित शाह का यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा, पंजाब में पार्टी के प्रदर्शन पर कही यह बात


वहीं दुर्गा प्रसाद यादव इस बार लगातार 9वीं बार विधानसभा पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. वो आजमगढ़ सदर सीट से सपा के उम्मीदवार हैं.इस चरण में तीन उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जो लगातार 5वीं बार विधानसभा जाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें आजमगढ़ की निजामाबाद सीट से आलमबदी, जौनपुर की शाहपुर सीट से शैलेंद्र यादव ललई और भदोही की ज्ञानपुर सीट से विजय मिश्र का नाम शामिल है.  


पिछले चुनाव में बीजेपी की सहयोगी रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इस बार समाजवादी पार्टी के साथ है. सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर की जहूराबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मऊ सीट से 1993 से लगातार चुनाव जीत रहे माफिया मुख्तार अंसारी इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उनके बेटे अब्बास अंसारी को इस बार मउ सीट से ही सुभासपा ने उम्मीदवार बनाया है.