आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि उनकी अखिलेश यादव से सामान्य मुद्दों पर रणनीतिक चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि चुनाव में गठबंधन को लेकर बातचीत तय होगी तो इसकी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है. 


समाजवादी पार्टी से कैसा गठबंधन चाहती है आप?


सूत्रों के मुताबिक संजय सिंह ने अखिलेश यादव को 25 सीटों की एक सूची सौंपी है. सपा से गठबंधन के हालात में आप इन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. आप की नजर दिल्ली से सटे एनसीआर की सीटों पर है. अखिलेश यादव से मिलने के बाद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को हटाना पहली प्राथमिकता है. इससे पहले संजय सिंह ने कहा था कि आप उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक सूची भी जारी की थी. संजय सिंह ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ की सरकार को उखाड़े फेंकने के लिए हम सभी को कुछ त्याग करना होगा और सभी दलों को एक प्लेटफार्म पर आना होगा.


UP Election 2022: अखिलेश यादव से मिले आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, गठबंधन की संभावना बढ़ी


अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से समझौता किया है. उसका महान दल जैसे कुछ छोटे-छोटे दलों से भी समझौता है. पश्चिम उत्तर प्रदेश की बड़ी ताकत राष्ट्रीय लोकदल के साथ सपा का गठबंधन की बातचीत अंतिम चरण में है. दोनों दल जल्द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं. रालोद के प्रमुख जयंत चौधरी ने मंगलवार को लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. 


आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए चेहरा बनाया है. वो पिछले साल से ही उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उत्तर प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. इन दोनों के अलावा भी दिल्ली के कई मंत्री उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए सक्रिय हैं.