क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election )में 2017 में हुए विधानसभा के चुनाव में सबसे कम और सबसे अधिक आयु का विधायक कौन चुने गए थे. आइए हम आपको बताते हैं कि उस साल चुने गए विधायकों में सबसे कम उम्र किस विधायक की थी और सबसे अधिक उम्र किसकी थी.
सबसे युवा विधायक कौन?
पहले हम बात करते हुए सबसे कम उम्र के विधायक की. बदायू जिले की बिसौली सीट से बीजेपी के टिकट पर चुने गए कुशाग्र सागर उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के विधायक हैं. बिसौली सीट अनुसूचित जाति के आरक्षित है. चुनाव आयोग के मुताबिक कुशाग्र ने उस चुनाव में समाजवादी पार्टी के आशुतोष मौर्य को 10 हजार 688 वोट के अंतर से हराया था. कुशाग्र सागर को 1 लाख 287 और आशुतोष को 89 हजार 599 वोट मिले थे.
चुनाव आयोग के पास जमा किए गए हलफनामे में कुशाग्र ने अपनी आयु 25 साल दिखाई है. उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है. हलफनामे के मुताबिक कुशाग्र पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
सबसे बुजुर्ग विधायक कौन हैं?
वहीं बरेली कैंट सीट से जीते राजेश अग्रवाल उत्तर प्रदेश के सबसे उम्रदराज विधायक हैं. चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक चुनाव के समय अग्रवाल की उम्र 73 साल थी. चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मुजाहिद हसन खान को 12 हजार 664 वोटों से हराया था. अग्रवाल को 88 हजार 441 वोट और खान को 75 हजार 777 वोट मिले थे. अग्रवाल पिछले 26 साल से बरेली कैंट सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. साल 2017 में चुनाव जीतने पर अग्रवाल को वित्त मंत्री बनाया गया था. लेकिन 2019 में 75 साल की उम्र होने पर उन्होंने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.
राजेश अग्रवाल के अलावा अलीगढ़ की बरौली विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीते दलवीर सिंह भी यूपी के सबसे उम्रदराज विधायक हैं. दलवीर सिंह ने बसपा उम्मीदवार ठाकुर जयवीर सिंह को 38 हजार 763 वोटों के अंतर से हराया था. दलवीर को 1 लाख 25 हजार 545 और जयवीर को 86 हजार 782 वोट मिले थे. दलवीर सिंह 2017 के चुनाव से ठीक पहले ही बीजेपी का हाथ थामा था. इससे पहले वो राष्ट्रीय लोकदल में थे.
चुनाव आयोग में जमा किए गए हलफनामे में दलवीर सिंह ने अपनी आयु 73 साल दिखाई है. उन्होंने बीए और बीएड की पढ़ाई आगरा विश्वविद्यालय से की है.