उत्तर प्रदेश में चुनाव का मैदान सज चुका है. सभी दलों ने कमर कस ली है.  राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के चयन और चुनाव की रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. अब तक हुए चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में बीजेपी और उसके सहयोगियों की सरकार बनती दिखाई दे रही है. वहीं एक सर्वे में तो समाजवादी पार्टी की सरकार बनती दिखाई दे रही है. आइए जानते हैं कि किस टीवी चैनल के सर्वे में उत्तर प्रदेश में अगली सरकार किसकी बनती हुई नजर आ रही है और इन चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों का औसत क्या है.


एबीपी और सीवोटर का सर्वे


तो सबसे पहले बात करते हैं एबीपी और सी वोटर के सर्वेक्षण का. एबीपी और सी वोटर से सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सरकार चला रही बीजेपी और उसके सहयोदी दलों को 223 से 235 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. वहीं  समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों को 145 से 157 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. बहुजन समाज पार्टी को 8 से 16, कांग्रेस को 3 से 7 और अन्य दलों को 4 से 8 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ अयोध्या से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? बीजेपी को नफा होगा या नुकसान?


News X और Polstrat का सर्वे


अंग्रेजी न्यूज चैनल न्यूज एक्स ने Polstart के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के लिए चुनाव पूर्व सर्वेक्षण किया है. इस सर्वेक्षण के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को 235 से 245 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों को 120 से 130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बसपा को 13 से 16 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 4-5 और अन्य दलों को 3 से 4 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. 


Times Now और Veto का सर्वे


न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के लिए Veto ने सर्वेक्षण किया है. इसके मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को 240 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों को 143, बसपा को 10, कांग्रेस को 8 और अन्य दलों को 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. 


देशबंधु का सर्वेक्षण


हिंदी अखबार देशबंधु की ओर से किए गए सर्वेक्षण में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 144-152 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों के लिए 203 से 211 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस सर्वेक्षण में बसपा को 12 से 20, कांग्रेस को 19 से 27 और अन्य दलों को 5 से 13 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. एकमात्र यही सर्वेक्षण है जिसमें उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई गई है.


पोल ऑफ पोल


आइए अब बात करते हैं पोल ऑफ पोल की यानी कि इन सभी चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों की. इसमें हम इनका औसत निकालकर बताएंगे कि किस पार्टी या गठबंधन को कितनी सीटें मिल सकती हैं. पोल ऑफ पोल के मुताबित उत्तर प्रदेश में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 210 से 218 सीटें मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी और उसकी सहयोगियों को 153 से 160 सीटें मिल सकती हैं. इसी तरह बसपा को 11 से 15, कांग्रेस को 9 से 12 और अन्य दलों को 3 से 7 सीटें मिल सकती हैं.


UP Election 2022: बीजेपी और समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में पिछले 3 चुनाव में कितने ओबीसी वोट मिले, आंकड़ों की जुबानी जानिए


इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 325 सीटें जीती थीं. वहीं सपा ने 44, बसपा ने 19 और कांग्रेस ने 7 सीटें जीती थीं. बाकी की सीटें अन्य दलों और निर्दलियों ने जीती थीं.