UP Election 2022: क्या गाजीपुर में लोकसभा चुनाव जैसा प्रदर्शन विधानसभा चुनाव में दोहरा पाएगी बसपा?
UP Election 2022: गाजीपुर लोकसभा सीट में 5 विधानसभा सीटें हैं. लोकसभा चुनाव में इनमें से 4 सीट पर बसपा और 1 सीट पर बीजेपी को बढ़त मिली थी.2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा को सभी सीटों पर हार मिली थी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव (UP Assembly Election 2022) अगले साल होने हैं. चुनाव प्रचार में सभी दल जुटे हुए हैं. बहुजन समाज पार्टी (BSP)ने किसी से समझौता नहीं किया है. वह सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उसने 2019 का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था. सपा ने 5 और बसपा ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. आइए जानते हैं कि बसपा ने जिन लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी, उनमें आने वाली विधानसभा सीटों पर 2017 के विधान सभा चुनाव में उसका प्रदर्शन कैसा था.
गाजीपुर लोकसभा सीट पर कैसा था बसपा का प्रदर्शन
बसपा ने गाजीपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. वहां बसपा के अफजल अंसारी जीते थे. वह माफिया छवि वाले मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं. अफजल ने बीजेपी के मनोज सिन्हा को 1 लाख 19 हजार 392 वोट के अंतर से हराया था. अंसारी को 5 लाख 66 हजार 82 और सिन्हा को 4 लाख 46 हजार 690 वोट मिले थे.
UP Election 2022: राजनीति के बाहुबली मुख्तार अंसारी, जो मऊ विधानसभा सीट से आजतक नहीं हारे
गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में जखनिया, सैदपुर, गाजीपुर, जंगीपुर और जमनिया विधानसभा क्षेत्र आते हैं. आइए देखते हैं कि इन सीटों पर लोकसभा चुनाव में बसपा, बीजेपी और कांग्रेस को कितने वोट मिले थे. जखनिया में बसपा को 1 लाख 31 हजार 268, बीजेपी को 87 हजार 427 और कांग्रेस उम्मीदवार अजीत प्रताप कुशवाहा को 3 हजार 488 वोट मिले थे. वहीं सैदपुर में बसपा को 1 लाख 18 हजार 630, बीजेपी को 80 हजार 48 और कांग्रेस को 3 हजार 551 वोट मिले थे. गाजीपुर में बसपा को 98 हजार 96, बीजेपी को 1 लाख 2 हजार 405 और कांग्रेस को 3 हजार 70 वोट मिले थे. वहीं जंगीपुर में बसपा को 1 लाख 12 हजार 119, बीजेपी को 81 हजार 968 और कांग्रेस को 3 हजार 480 वोट मिले थे. इसी तरह जमनिया में बसपा को 1 लाख 4 हजार 31, बीजेपी को 91 हजार 340 और कांग्रेस को 6 हजार 67 वोट मिले थे. इस तरह लोकसभा चुनाव में विधानसभा सीटों पर बसपा ने 4 और बीजेपी ने 1 सीट पर बढ़त ली थी.
विधानसभा चुनाव में कैसा था बसपा का प्रदर्शन
वहीं अगर 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जखनिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के त्रिवेणी राम जीते थे. उन्होंने सपा के गरीब को 5 हजार 157 वोट के अंतर से हराया था. त्रिवेणी को 84 हजार 158 और गरीब को 79 हजार 1 वोट मिले थे.
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सैदपुर में सपा के सुभाष पासी ने बीजेपी के विद्यासागर सोनकर को 8 हजार 710 वोटों के अंतर से हराया था. पासी को 76 हजार 664 और सोनकर को 67 हजार 954 वोट मिले थे. सुभाष पासी अभी हाल ही में सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. गाजीपुर में बीजेपी की संगीता ने सपा के राजेश कुशवाहा को 32 हजार 607 वोटों के अंतर से हराया था. संगीता को 92 हजार 90 और राजेश को 59 हजार 483 वोट मिले थे.
जंगीपुर में सपा के वीरेंद्र कुमार यादव ने बीजेपी के रामनरेश कुशवाहा को 3 हजार 239 वोटों के अंतर से हराया था. वीरेंद्र को 71 हजार 441 और रामनरेश को 68 हजार 202 वोट मिले थे. जमनिया में बीजेपी की सुनीता ने बसपा के अतुल कुमार को 9 हजार 264 वोट के अंतर से हराया था. सुनीता को 76 हजार 823 और अतुल को 67 हजार 559 वोट मिले थे.