क्या यूपी में साथ आएंगे सपा-बसपा और कांग्रेस? सपा सांसद एसटी हसन ने दिया बड़ा बयान
मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने कहा है कि चुनाव बाद सपा, बसपा व कांग्रेस को साथ आकर सरकार बनाना चाहिए जिससे कि बीजेपी को रोका जा सके.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. एक तरफ बीजेपी ने जहां आपने सांसदों के साथ 28 व 29 जुलाई को दिल्ली में बैठक कर चुनाव में सक्रिय होने के लिए कहा. तो वहीं समाजवादी पार्टी भी लागातर जनता के बीच जाकर अब बीजेपी की कमियां बता रही हैं. लेकिन इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक बयान भी सामने आया है जिसमे उन्होंने विपक्षी नेताओं से साथ आकर बीजेपी को हराने की बात कही है.
सपा के साथ आएं बाकी दल- एसटी हसन
इस बीच समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने एबीपी गंगा से एक्सलूसिव बातचीत में कहा है कि बाकी विपक्षी दलों को सपा की टांग खींचना बंद करना चाहिए और अपना काम करते हुए बीजेपी से लड़ाई लड़नी चाहिए. हसन ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने बड़े दलों के साथ गठबंधन करके नतीजे देख लिए हैं. लिहाजा 2022 में किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं होगा.
बीजेपी को हराने के लिए साथ आएं- हसन
एक तरफ अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा है कि बीजेपी को हराने के लिए सभी दलों को साथ आना चाहिए और 2022 के चुनाव के लिए सपा ने सभी छोटे दलों के लिए दरवाजा खुला रखा है, वहीं दूसरी ओर सपा सांसद एसटी हसन ने कहा है कि चुनाव बाद सपा, बसपा व कांग्रेस को साथ आकर सरकार बनाना चाहिए जिससे कि बीजेपी को रोका जा सके.
अखिलेश की हताशा नजर आयी- जगदंबिका पाल
वहीं बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने पटलवार करते हुए कहा कि अखिलेश ने जो गठबंधन की बात कही है इसी से उनकी हताशा नजर आती है. आज बीजेपी को चुनौती देना किसी भी विरोधी दल के बस में नहीं है क्योंकि बीजेपी ने जनता के लिए ढेरों काम किया है और जनता के हित में आगे भी काम करेगी.
यह भी पढ़ें-