UP Election 2022: सीएम योगी ने दिया नया नारा, बोले- 'जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो होगा कोई गुंडा'
UP Elections: योगी ने कहा, कोरोना काल मैं तीन बार आजमगढ़ आया था. उस वक्त आजमगढ़ के सांसद मुझे कहीं नहीं दिखे. भाई-बहन भी गायब हो गए थे. बुआ-बबुआ भी गायब हो गए थे. तब केवल भाजपा के लोग सेवा कर रहे थे.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब समाजवादी पार्टी पर पूरी तरह हमलावर हो गए हैं. सीएम योगी ने आजमगढ़ में कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय अराजकता ही उसका पर्याय हो गया था. देश के अंदर एक नारा चल रहा था कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो होगा कोई जाना-पहचाना गुंडा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने इसको (आजमगढ़) अपराधियों का गढ़ बनाकर यहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया. पेशेवर अपराधी और माफिया जब निकलते थे तो गरीबों और व्यापारियों के मन में एक भय पैदा होता था कि पता नहीं किसके मकान और प्रतिष्ठान पर कब्ज़ा कर ले.
आजमगढ़ आतंक का गढ़ बन गया था- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि माफिया मऊ में दंगा कराते थे. आजमगढ़ को बदनाम करते थे. सार्वजनिक संपत्ति पर कहीं भी कब्जा कर लेते थे. सपा की सरकार में आजमगढ़ आतंक का गढ़ बन गया था. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के नौजवानों को कहीं कमरा नहीं मिलता था. होटल में पैसा देने के बाद भी कमरा नहीं मिलता था. आजमगढ़ के इस कलंक को मुक्त करने का काम भाजपा सरकार ने किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल मैं तीन बार आजमगढ़ आया था. उस वक्त आजमगढ़ के सांसद मुझे कहीं नहीं दिखे. भाई-बहन भी गायब हो गए थे. बुआ-बबुआ भी गायब हो गए थे. तब केवल भाजपा के लोग सेवा कर रहे थे. संकट का साथी असली साथी होता है. अवसरवादी सच्चा साथी नहीं होता है. जो पहचान का संकट खड़ा कर दे, वह तो और भी खतरनाक हो जाता है. उन्होंने कहा कि सभी लोग वैक्सीन लगवाएं. सपा-बसपा सरकार की तरह चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाता है, हमारे लिए सबका साथ और सबका विकास है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: लखनऊ में प्रियंका गांधी ने की बड़ी बैठक, अब कांग्रेस के खेमे से आई ये खबर