UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ का बाल प्रेम कानपुर में दिखा, बच्चों के साथ खिंचवाई फोटो
UP Election 2022: बीजेपी के बूथ सम्मेलन में भाग लेने मुख्यमंत्री कानपुर गए थे. वहां उनका एक अलग ही रूप नजर आया. चकेरी एयरपोर्ट पर मिले बच्चों के सिर पर उन्होंने हाथ फेरा और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)का कानपुर में एक नया ही रूप नजर आया. उन्होंने कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर कुछ यात्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने छोटे बच्चों को गोद में लेकर दुलार किया और उनके साथ फोटो खींचवाई. बीजेपी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मंगलवार को कानपुर गए थे.
एयरपोर्ट पर यात्रियों से पूछा हालचाल
कानपुर के चकेरी हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां मौजूद यात्रियों से बाचतीच की. इस दौरान उनका बाल प्रेम भी नजर आया. मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों को गोद में लेकर उनके सिर पर हाथ फेरा और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. यात्रियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. अभी तक सिर्फ टीवी पर अपको देखा था. मुख्यमंत्री बीजेपी के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए थे. इस कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी भाग लिया.
बीजेपी के बूथ सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता बंधुओं की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत और अभिनंदन करता हूं.कानपुर बुन्देलखण्ड का ये क्षेत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है.
योगी आदित्यनाथ पहले बच्चों के साथ नवरात्रि में कन्या पूजन के दौरान ही नजर आते हैं. कन्यापूजन का कार्यक्रम वो गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में करते हैं. योगी आदित्यनाथ इसी मंदिर के महंत हैं.
कानपुर में ओवैसी पर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने इसी सम्मेलन में एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को समाजवादी पार्टी का एजेंट बताया. उन्होंने कहा, ''उस व्यक्ति को चेतावनी देता हूं जो सिटीजनशिप एक्ट संशोधन के नाम पर लोगों को भड़काने का काम फिर से कर रहा है. जनता जानती है कि ओवैसी समाजवादी पार्टी का एजेंट बनकर प्रदेश में प्रवेश कर चुका है. वो लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश अब इस दिशा में आगे बढ़ चुका है, अब दंगा नहीं दंगा मुक्त प्रदेश बन चुका है.''