उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार को एक बार फिर अयोध्या (Ayodhya) पहुंचेंगे. चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर 12 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. वहां वो दो सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.


अयोध्या में क्या-क्या करेंगे योगी आदित्यनाथ


योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर 12 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. सबसे पहले वो राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्याय के प्रेक्षागृह में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटेंगे. यह उत्तर प्रदेश सरकार का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. इसका वादा बीजेपी ने 2017 के चुनाव में किया था. लेकिन इस वादे पर बीजेपी सरकार ने चुनाव नजदीक आता देख 2021 में अमल करना शुरू किया. छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने की शुरुआत 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर की गई थी. 







UP Corona Update: उत्तर प्रदेश के 70 जिलों में फैला कोरोना, इन जिलों में तोड़ा रिकॉर्ड, जानें- अपने शहर का हाल


योगी आदित्यनाथ छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने के बाद दोपहर 1 बजे अयोध्या में कोरोना प्रबंधन पर जिले के अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे. पिछले 1 हफ्ते में कोरोना के संक्रमण की रफ्तरा प्रदेश में तेज हो गई है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कई घोषणाएं की हैं. मुख्यमंत्री भी जगह-जगह कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.


योगी आदित्यनाथ कहां से लड़ेंगे चुनाव


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले यह घोषणा की थी कि वो विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि चुनाव किस सीट से लड़ना है, इसका फैसला पार्टी का नेतृत्व करेगा. आदित्यनाथ की इस घोषणा के बाद से इस बात पर कयासबाजी शुरू हो गई है कि आदित्यनाथ चुनाव कहां से लड़ेंगे. बहुत से लोगों का मानना है कि अपनी संत छवि को देखते हुए आदित्यनाथ अयोध्या की किसी सीट से ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.


UP Election 2022: पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी, अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा


अयोध्या से योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा होगा. अगर अयोध्या से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ते हैं कि तो अवध के इलाके में बीजेपी और मजबूत होगी. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाने के बाद से अयोध्या अब उतना बड़ा मुद्दा नहीं रह गया है. लेकिन बीजेपी इस मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है. योगी आदित्यनाथ अपने हर भाषण में अयोध्या का जिक्र करते हैं. राम भक्तों पर गोली चलवाने वाला बताकर ही वो अखिलेश यादव पर हमला करते हैं. 


योगी के चुनाव लड़ने पर क्या है लोगों की राय


योगी आदित्यनाथ को कहां से चुनाव लड़ना चाहिए, इस सवाल को लेकर एबीपी और सी वोटर्स ने एक सर्वे किया था. सर्वेक्षण में शामिल 37 फीसदी लोगों ने अयोध्या के पक्ष में मत दिया था. वहीं 22 फीसदी लोगों ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ना चाहिए. वहीं 21 फीसदी ने इन दोनों में से कहीं से भी नहीं और 20 फीसदी ने पता नहीं का मत दिया था.