UP Assembly Election 2022: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) पहुंचकर बीजेपी (BJP) के चुनावी अभियान का आगाज किया. अमित शाह ने विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर मंत्र भी दिया और लक्ष्य भी. अमित शाह ने लखनऊ में तमाम बैठकें की इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई बैठक में पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, लोकसभा चुनाव 2019 में लोकसभा के प्रभारी व संयोजक शामिल रहे. इस बैठक में सभी को 300 प्लस सीट का लक्ष्य दिया गया. 


सूत्रों के अनुसार बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने सभी से कहा कि सभी को टिकट नहीं मिल सकता, लेकिन सभी महत्वपूर्ण हैं. सभी परिस्थितियों, समीकरण, पहलुओं को देखना पड़ता है. इसीलिए जिसे टिकट मिले वो पूरी ताकत से चुनाव लड़े. जिन्हें टिकट नहीं मिलता वो उनको जिताने में लगे जिन्हें टिकट मिलेगा. उन्होंने कहा कि संगठन का जो भी निर्देश हो उसे सभी माने. अमित शाह ने कहा कि आगामी चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. इसके लिए समन्वय बहुत जरूरी है. 


150 विधायकों का टिकट कटने की चर्चा
अमित शाह ने 300 प्लस सीट का लक्ष्य तो दिया, लेकिन साथ ही ये भी कहा की 2017 से अधिक सीटों पर कमल खिलाना है. वहीं बैठक के बाद उसमे शामिल नेताओं के बीच ये चर्चा रही कि करीब 150 सीटों पर मौजूद विधायकों का टिकट काट सकता है.


बीजेपी कार्यालय पर भी चला बैठकों का सिलसिला
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के बाद बीजेपी कार्यालय पर देर रात तक बैठकों का सिलसिला चला. बैठकों में सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री व यूपी चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह भी रहे. पार्टी कार्यालय पर चली संगठनात्मक बैठकों में इस बात पर चर्चा रही कि किस तरह 300 प्लस के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार ने जो काम किये हैं उन्हें जनता को कैसे बताना है. ये बताना है कि किस तरह केंद्र की बीजेपी सरकार की योजनाओं का लाभ यूपी की जनता को बिना भेदभाव दिया गया. कोरोना काल मे जो उपलब्धियां रही चाहे वो निशुल्क सर्वाधिक टेस्ट करना हो या फ्री वैक्सीनशन इन सबको बताना है. इसके अलावा विपक्ष किन मुद्दों को लेकर घेरने में लगा है, उनका कैसे जवाब देना है इस पर भी बात हुई. 


वन टू वन मीटिंग भी की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को तकरीबन 10 से 12 लोगों के साथ वन टू वन मीटिंग भी की. यानी उस बैठक में केवल अमित शाह और वह व्यक्ति ही मौजूद थे. इनमें सरकार के कुछ मंत्री भी हैं, कुछ सांसद भी. 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों, सरकार के कामकाज पर केंद्रीय गृह मंत्री ने इनसे फीडबैक लिया. बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर बूथ पर बीजेपी का कमल का फूल खिले यही एक लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कमल खिलेगा, बीजेपी सरकार बनेगी. सुशासन कायम रहेगा, गुंडागर्दी दफन होगी. जो अच्छे काम किये वो जनता के बीच लेकर जाएंगे. सपा की सफाई के लिए जनता तैयार है.



ये भी पढ़ें:


UP Election: मायावती को आज लगेगा बड़ा झटका, सपा में शामिल होंगे बसपा के ये 6 विधायक


Uttarakhand Election: आज चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे अमित शाह, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम