UP Assembly Election: यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्ष ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को घेरने की पूरी प्लानिंग कर ली है. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के मुकाबले में सपा की सहयोगी जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) और महान दल की भाजपा हटाओ यात्रा आज शुरू होगी. जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) और महान दल की भाजपा हटाओ यात्रा बलिया और पीलीभीत से आज से शुरू होगी. जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) की भाजपा हटाओ-प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा बलिया से शुरू होगी और 31 अगस्त को अयोध्या में इसका समापन होगा.


समाजवादी पार्टी के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह यात्रा अगले साल 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनाने के लिए जन जागरूकता फैलायेगी. उन्होंने कहा कि इन रैलियों के जरिए बीजेपी सरकार की कुनीतियों, किसानों की समस्या, मंहगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, फर्जी मुठभेड़, यूपी में विकास योजनाओं को अवरूद्ध किये जाने सहित अनेक मुद्दों से जनता को परिचित कराया जायेगा. 


रामगोविंद चौधरी दिखाएंगे हरी झंडी
राजेंद्र चौधरी ने बताया कि जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के संस्थापक डा संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में जनक्रांति यात्रा को नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी बलिया में हरी झंडी दिखायेंगे. उन्होंने बताया कि जनवादी जनक्रांति यात्रा 16 अगस्त बलिया, 17 अगस्त मऊ, 18 अगस्त सोनभद्र, 23 अगस्त मिर्जापुर, 24 अगस्त भदोही, 25 अगस्त प्रयागराज, 26 अगस्त प्रयागराज यमुनापार, 28 अगस्त आजमगढ़, 30 अगस्त अम्बेडकरनगर और 31 अगस्त को अयोध्या में पहुंचेगी और जहां समापन होगा.


महान दल की यात्रा का इटावा में समापन
वहीं, महान दल के नेता केशव देव मौर्य के नेतृत्व में आज पीलीभीत से जन आक्रोश यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा का समापन 27 अगस्त को इटावा में होगा. इसे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.



ये भी पढ़ें:


स्वतंत्रता दिवस पर गोरखपुर रेलवे चिकित्सालय में लगा पूर्वी यूपी का सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट, जानें- खासियत


उपलब्धियों से भरा है IPS लक्ष्मी सिंह का जीवन, डकैतों और दुर्दांत अपराधियों का किया है एनकाउंटर