Moradabad UP Deputy CM Dinesh Sharma Door to Door Campaign: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) आज पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) में भाजपा प्रत्याशियों के लिए डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. दिनेश शर्मा ने कहा कि पश्चिमी यूपी का तो वातावरण भाजपा के पक्ष में है, एक तरफा चुनाव होगा और लोग लीक से हटकर भाजपा (BJP) के समर्थन में लोग आएंगे. पिछली बार का जो महागठबंधन था 2 आदरणीय लड़कों का गठबंधन था, एक युवा नेता और बहन जी का गठबंधन था और इस बार भी जो गठबंधन हुआ है इन सब की पराजय की पठकथा लिखी जा रही है. हर बार जो ये गठबंधन करते हैं, हर बार बुरी तरह से ये हारते हैं. 


कठिन होगी अखिलेश यादव की सियासी राह 
दिनेश शर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव के कांग्रेस (Congress) और बसपा (BSP) से जो 2 चुनावी गठबंधन हुए थे वो दोनों बुरी तरह फेल हुए और इस बार का जो ये उनका तीसरा गठबंधन का प्रयोग है ये भी बुरी तरह फेल होने जा रहा है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए आगे की राजनितिक राह बड़ी कठिन होगी.
 
कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां 
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा आज मुरादाबाद और संभल में भाजपा प्रत्याशियों के लिए गली-गली जाकर वोट मांग रहे हैं. यहां दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है. इस दौरान कुछ मुस्लिम बुर्का नशीन युवतियों ने भी दिनेश शर्मा का स्वागत किया. दिनेश शर्मा के साथ चल रही भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ ने कोरोना नियमों की खुल कर धज्जियां उड़ाई. भाजपा के अन्य बड़े नेता भी पश्चिमी यूपी में मतदाताओं के घर-घर जा कर वोट मांग रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: मुजफ्फरनगर की इस हॉट सीट पर रोचक है मुकाबला, जाट और मुस्लिम वोट बैंक पर है उम्मीदवारों की नजर


UP Election 2022 : अरबपति हैं रामपुर के नवाब काजिम अली खान, जानिए उनके खजाने में कितनी धन-दौलत है