UP Assembly Election News: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान (Pakistan) के मुद्दे ने भी एंट्री कर ली है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा- 'एक तरफ जहां पूरा देश उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मना रहा है. वहीं अखिलेश यादव ने एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान हिन्दुस्तान का असली दुश्मन नहीं है.'.
पात्रा ने कहा- 'ये वही अखिलेश हैं जिन्होंने आतंकवादियों के लिए कोर्ट तक में गुहार लगाया था, उनको छुड़वाने की सभी प्रक्रिया पूरी की थी। शुक्र है कि न्याय प्रक्रिया ने उस पर रोक लगाई.' उन्होंने कहा- 'मैं सीना ठोक के कहता हूं कि अगर अखिलेश का बस चलता तो याकूब मेमन को भी नाहिद हसन के साथ चुनावी मैदान में उतार देते.'
स्वतंत्र देव सिंह ने भी बोला हमला
अब यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस मुद्दे पर घेरा है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा- 'अखिलेश यादव कह रहे है कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन नंबर-1 नहीं है… तो क्या दुश्मन नंबर-1 वो है जो भारत में रह कर जिन्ना की तुलना सरदार पटेल जी से करते है और पाकिस्तान की जय बोलते है?'
बीजेपी नेताओं के दावे और टिप्पणियों पर सपा ने भी पलटवार किया है. सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा- 'बीजेपी नफरत की राजनीति करती है.'
भदौरिया बोले- यह बीजेपी की लाचारी है कि...
भदौरिया ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि पांच साल सरकार चलाने के बाद भी भाजपा की लाचारी है कि वह काम नहीं गिना पा रही है. बीजेपी, अभी भी पुराने ढर्रे पर चल रही है कि कैसे समाज में नफरत फैलाएं और कैसे लोगों को बांटे.
उन्होंने कहा- 'लेकिन राज्य की जनता जागरूक है और वह विकास के नाम पर वोट करेगी. जनता जानती है कि यूपी में अगर कोई विकास कर सकता है तो तो वह सपा है.'
यूपी चुनाव से पहले मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल, पति दयाशंकर सिंह पर लगा रही हैं मारपीट का आरोप