Rama Shankar Singh Patel in Prabuddh Sammelan: यूपी (Uttar Pradesh) के ऊर्जा मंत्री ने फिर से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल ने दावा किया कि बीजेपी (BJP) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में 350 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के काम पर जनता आकलन करेगी और पुनः सरकार योगी जी की ही बनेगी. हमारा एक ही लक्ष्य है कि प्रदेश की जनता को अच्छी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व अच्छी शिक्षा मिले. हमें किसी भी व्यक्ति में भेदभाव नहीं करना आता और ना ही करते हैं. सबका साथ सबका विकास ही एक मात्र लक्ष्य है.
बता दें कि रमाशंकर घोरावल विधानसभा में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश के सभी 403 विधानसभाओं मे प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित कर रही है. रमाशंकर ने इस दौरान कहा कि बीजेपी की सरकार 2022 मे भी बनेगी. बीजेपी में प्रबुद्ध सम्मेलन सर्व समाज के लिये होते हैं. हम धर्म जाति विशेष के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन नहीं करते.
इसके अलावा बिजली घरों के निजीकरण पर उन्होंने कहा कि निजीकरण हम लोगों का लक्ष्य नहीं है. हमारी मंशा है कि जनता को 24 घंटे बिजली मिले. जनता के बल पर हम लोग हैं. जनता को बिजली व्यवस्था 24 घंटे मिल रही है. अधिकारी बिजली व्यवस्था, ट्रांसफार्मर, तार, कनेक्शन व्यवस्था दुरुस्त कर के जनता को सुविधा देंगे तो निजीकरण का कोई सवाल ही नहीं होता.
ये भी पढ़ें: