UP Assembly Election Result 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) समेत करीब दस उम्मीदवारों ने एक लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है. लेकिन गाजियाबाद (Ghaziabad) की साहिबाबाद (Sahibabad) सीट पर बीजेपी (BJP) के सुनील कुमार शर्मा (Sunil Kumar Sharma) ने दो लाख 13 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज कर कीर्तिमान बनाया है.


सबसे ज्यादा वोट से कौन जीता
यूपी चुनाव में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने 273 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल की. हालांकि कुछ उम्मीदवारों ने भारी अंतर से जीत कर रिकॉर्ड बनाया है. गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद सीट पर सुनील कुमार शर्मा ने दूसरी बार जीत हासिल की है. उन्हें 3,22,045 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के अमरपाल शर्मा को 1,08,047 मत मिले. सुनील शर्मा ने 2,13,998 मतों के अंतर से यह जीत हासिल की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र और बीजेपी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष पंकज सिंह ने नोएडा सीट पर 2,44,319 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के सुनील चौधरी को 62,806 मत मिले. पंकज सिंह ने 1,81,513 मतों के अंतर से जीत हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है.


कितने वोट से जीते सीएम योगी
गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने 1,50,205 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के विशाल वर्मा को 1,05,537 मतों के अंतर से पराजित किया है. यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में 1,65,499 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुभावती शुक्‍ला को 1,03,390 मतों से पराजित किया. मथुरा में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर से एक लाख नौ हजार से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीत गये.


अमित अग्रवाल भी जीते
इसी तरह, मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के अमित अग्रवाल ने रालोद की मनीषा अहलावत को एक लाख 18 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया. आगरा उत्तरी क्षेत्र में बीजेपी के ही पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के शब्बीर अब्बास को एक लाख 12 हजार से अधिक मतों के अंतर पराजित किया.


माहरौनी से कौन जीता
ललितपुर के माहरौनी विधानसभा क्षेत्र में राज्यमंत्री मनोहर लाल ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा की किरन खटीक से एक लाख 10 हजार से अधिक मतों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की. मनोहर लाल पिछली बार भी इसी सीट से जीते थे. ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में 2017 में जीते बीजेपी के राम रतन कुशवाहा ने इस बार बसपा के चंद्रभूषण सिंह को एक लाख सात हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया. उधर, हाथरस में बीजेपी की अंजुला सिंह ने बसपा के संजीव कुमार से एक लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की.


ये भी पढ़ें-


UP Election Results 2022: यूपी की दर्जन भर सीटों पर 500 से भी कम वोटों के अंतर से हुआ हार-जीत का फैसला


UP Election Result 2022: मतदाताओं को क्यों पसंद नहीं आया, 'नई हवा है, नई सपा है' का नारा, जानिए हार की प्रमुख वजहें