(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election Result 2022: अखिलेश यादव ने कहा, पोस्टल बैलेट में 51.5 फीसदी वोट सपा को मिले, इतनी सीटों पर जीत का किया दावा
UP Assembly Election Result 2022: अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में लिखा, ''पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5 फीसदी वोट और उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और समाजवादी पार्टी के दूसरे नंबर की पार्टी है. नतीजे आने के बाद से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव उसका लगातार विश्लेषण कर रहे हैं. उन्होंने अब दावा किया है कि सपा को पोस्टल बैलेट के 51.5 सदी वोट मिले. उनका कहना है कि इस आधार पर सपा गठबंधन को 304 सीटों पर जीत मिली.
अखिलेश यादव ने क्या दावा किया है
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में लिखा, ''पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5 फीसदी वोट और उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है.पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी,शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया. सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!''
पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 15, 2022
पोस्टल बैलेट डालनेवाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी,शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया।
सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!
इससे पहले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी इसी तरह का दावा कर चुके हैं.उन्होंने ट्वीट किया, ''बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि बीजेपी मात्र 99 पर.किंतु ईवीएम की गिनती में बीजेपी चुनाव जीती,इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है.''
बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर। किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) March 14, 2022
समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार आने पर वो पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेंगे. सरकार कर्मचारी नई पेंशन योजना से खुश नहीं हैं. वो पुरानी पेंशन की बहाली के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं. माना जा रहा है कि सपा और उसके सहयोगियों को पोस्ट बैलेट में अधिक वोट मिलने का कारण उसका यह दावा भी हो सकता है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को 255, अपना दल (सोनेलाल) को 12, निषाद पार्टी को 6, सपा के 111, सुभासुपा को 6 और आरएलडी को 8 सीटें मिली हैं.