UP Election Result 2022 : उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने किया कमाल, जानिए सबसे बड़ी जीत किस सीट पर हुई
UP Assembly Election Result 2022 : सबसे बड़ी जीत बीजेपी ने साहिबाबाद सीट पर दर्ज की है. वहां बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार शर्मा ने सपा के अमर पाल शर्मा को 2 लाख 14 हजार 835 मतों के अंतर से हराया है.
![UP Election Result 2022 : उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने किया कमाल, जानिए सबसे बड़ी जीत किस सीट पर हुई UP Assembly Election Result 2022 BJP Candidat win electin on 11 seat with record margin UP Election Result 2022 : उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने किया कमाल, जानिए सबसे बड़ी जीत किस सीट पर हुई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/12/abe0787c6dd6d51382d1786a7ca28ded_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में शानदार जीत दर्ज की है. बीजेपी ने अकेले के दम पर 255 सीटें जीती हैं. वहीं 1 सीट ऐसी हैं, जहां से बीजेपी उम्मीदवार 2 लाख से अधिक वोट के अंतर सी जीता है. वहीं 10 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने 1 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी शामिल हैं. उन्होंने गोरखपुर शहर (Gorakhpur) सीट से 1 लाख 3 हजार 390 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. आइए जानते की है कि बीजेपी के इन उम्मीदवारों के बारे में.
बीजेपी को सबसे बड़ी जीत कहां मिली?
प्रदेश में सबसे बड़ी जीत बीजेपी ने गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट पर दर्ज की है. वहां से बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार शर्मा ने समाजवादी पार्टी के अमर पाल शर्मा को 2 लाख 14 हजार 835 मतों के अंतर से हराया है.सुनील शर्मा ने 2017 के चुनाव में भी प्रदेश में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्होंने उस समय कांग्रेस के टिकट पर लड़े अमर पाल शर्मा को 1 लाख 50 हजार 685 वोट के अंतर से हराया था.
वहीं गौतम बुद्ध नगर जिले की नोएडा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पंकज सिंह ने सपा के सुनील चौधरी को 1 लाख 81 हजार 513 मतों के अंतर से मात दी है. इसी जिले की दादरी सीट से बीजेपी के तेजपाल नागर ने सपा के रामकुमार भाटी को 1 लाख 38 हजार 218 वोट के अंतर से हराया है.
पश्चिम उत्तर प्रदेश की मेरठ कैंट सीट से बीजेपी के अमित अग्रवाल ने आरएलडी की मनीषा अहलावत को 1 लाख 18 हजार 72 वोटों के अंतर से हराया है. आगरा उत्तरी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बसपा के शब्बीर अब्बास को 1 लाख 12 हजार 370 वोट के भारी अंतर से हराया है.
हाथरस को विपक्ष ने बनाया मुद्दा, बीजेपी रिकॉर्ड मतों से जीती
ललितपुर की मेहरोनी (एससी) सीट पर बीजेपी के मनोहर लाल ने बसपा के किरन रमेश खटीक को 1 लाख 10 हजार 451 वोट के अंतर से हराया है. वहीं मथुरा सीट पर प्रदेश के उर्जा मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस के प्रदीप माथुर को 1 लाख 9 हजार 803 वोट के अंतर से हराया है. ललितपुर सीट पर बीजेपी के रामरतन कुशवाहा ने बसपा के चंद्रभूषण सिंह बुंदेला (गुड्डू राजा) को 1 लाख 7 हजार 215 वोट से हराया है.
उत्तराखंड का अगला CM कौन? पीएम मोदी और अमित शाह आज कर सकते हैं नाम पर मंथन, पर्यवेक्षक नियुक्त
गाजियाबाद सीट पर बीजेपी के अतुल गर्ग ने सपा के विशाल वर्मा को 1 लाख 5 हजार 537 वोटों के अंतर से हराया है. गोरखपुर शहर सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा की सुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ल को 1 लाख 3 हजार 390 वोट के अंतर से मात दी. वहीं हाथरस (एससी) सीट पर बीजेपी के अंजुला सिंह माहौर ने बसपा के संजीव कुमार को 1 लाख 856 वोटों के अंतर से हराया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)