उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव अब अपने चरम पर है. शुरुआती दो चरणों की नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. हर पार्टी का कहना है कि प्रदेश में अगली सरकार वही बनाएगी. वहीं टीवी चैनलों और सर्वेक्षण एजेंसियों की ओर से कराए गए ओपिनियन पोल के नतीजे कुछ अलग ही कहानी कह रहे हैं. आइए जानते हैं कि किस ओपिनियन पोल में किस पार्टी की सरकार बन रही है.  


किस ओपिनियन पोल में बन रही है किसकी सरकार


सबसे पहले बात करते हैं एबीपी की. इसके लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इसके नतीजों के मुताबिक प्रदेश में अगली सरकार बीजेपी की बनेगी. इसे इस तरह से भी कह सकते हैं कि योगी आदित्यानाथ एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.


एबीपी और सी वोटर के ओपिनियन पोल में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 223 से 235 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. वहीं समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों को 145 से 157 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बसपा को 8 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस इस चुनाव में 3 से 7 सीटें जीत सकती है. 


बीजेपी सरकार बनाने लायक सीटें जीत जाएगी?


वहीं टीवी चैनल टाइम्स नाउ और VETO के ओपिनियन पोल में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 212 से 231 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी 147 से 158 सीटें जीत सकते हैं. बसपा को 10 से 16 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस के 9 से 15 सीटें जीतने का अनुमान है. वहीं अन्य के खाते में 2 से 5 सीटें जा सकती हैं.


टाइम्स नाउ ने एक ओपिनियन पोल 10 जनवरी को भी किया था. इसमें बीजेपी और उसके सहयोगियों को 227 से 254 मिलती दिखाई गई थीं. सपा और उसके सहयोगियों को 136 से 151 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. बीएसपी को 8 से 14 और कांग्रेस को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. 


अखिलेश यादव की पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है


जन की बात के ओपिनियन पोल में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 223 से 239 सीटें मिलने का बात कही गई है. सपा और उसके सहयोगियों को 151 से 165 सीटें मिलने की बात है. इसके मुताबिक बसपा को 8 से 10 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 1 और अन्य को 4 सीटें मिलने की बात कही गई है.


जीटीवी डिजाइन बॉक्सड के ओपिनियन पोल में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 245 से 267 सीटें, सपा और उसके सहयोगियों को     125 से 148 सीटें और बसपा को 5 से 9 सीटें मिलने की बात कही गई है. वहीं 3 से 7 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. 


इंडिया टीवी के ओपिनियन पोल में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 230-235 सीटें, सपा और उसके सहयोगियों को 160 से 165 सीटें   बसपा को 2 से 5 और कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिलने की बात कही गई है.


उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनाने वाला ओपिनियन पोल


हिंदी अखबार देशबंधु के ओपिनियन पोल में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 151 से 159, सपा और उसके सहयोगियों को 208 से 216, बसपा को 11 से 19 सीटें और कांग्रेस को 10 से 18 सीटें मिलने की बात कही गई है. केवल यही एक ओपिनियन पोल है, जिसमें उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाया गया है. 


अब आइए हम बात करते हैं पोल्स ऑफ पोल की यानी की इन सभी ओपिनियन पोल के औसत की. इसके मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को 214 से 227, सपा और उसके सहयोगियों को 156 से 168, बसपा को 7 से 10 और कांग्रेस को 5 से 9 सीटें मिल सकती हैं. 


यह तो हुई ओपिनियन पोल के नतीजों और उनके औसत की बात. ओपिनियन पोल लोगों की राय के आधार पर किया जाता है. लेकिन आखिर जनता का अंतिम फैसला क्या होगा, इसके लिए आपको 10 मार्च तक का इंतजार करना होगा. उस दिन प्रदेश में 7 चरणों में कराए गए विधानसभा चुनाव की मतगणना के नतीजे आएंगे. 


यह भी पढ़ें


UP Election 2022: जमीनी लड़ाई के साथ-साथ BJP-SP में ट्विटर वॉर जारी, एक दूसरे जमकर ट्वीट बरसा रहे हैं अखिलेश और योगी


UP Election: जाटलैंट पर कब्जे की जंग में हो रहे हैं वार पलटवार, आज भी पश्चिमी यूपी की 136 सीटों पर दम दिखाने जुटेगी नेताओं की फौज