UP Election: चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी रालोद, ग्राम प्रधानों को चिट्ठी लिखेंगे जयंत चौधरी
Jayant Chaudhary: रालोद 31 अक्टूबर को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी. घोषणा पत्र तैयार करने के लिए पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ग्राम प्रधानों को चिट्ठी लिखेंगे.
RLD to Launch Election Manifesto: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) भी अपना दम दिखाने की तैयारी में है. रालोद 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. अपने घोषणा पत्र को रालोद ने 'लोक संकल्प 2022' का नाम दिया है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) अन्य नेताओं के साथ घोषणा पत्र तैयार कर रहे हैं. इसके लिए जयन्त चौधरी ग्राम पंचायत के प्रधानों को पत्र लिख कर उनकी राय लेने वाले हैं.
58,189 ग्राम प्रधानों को चिट्ठी लिखेंगे जयंत
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के असवर पर जयन्त चौधरी 58,189 ग्राम प्रधानों को पत्र लिखेंगे और घोषणापत्र के लिए उनकी राय लेंगे. इसके अलावा 2 अक्टूबर को आरएलडी द्वारा एक लिंक जारी किया जाएगा जिसके माध्यम से 5 लाख लोगों के घर घोषणा पत्र पर सर्वेक्षण किया जाएगा. इस दौरान जनता से सीधे सुझाव लिए जाएंगे.
तीन कार्यक्रमों में की राय शुमारी
आरएलडी के मुताबिक, घोषणापत्र के लिए बनी लोक संकल्प समिति ने भी लोक संकल्प संवाद के तीन कार्यक्रम (मेरठ, आगरा, लखनऊ) सम्पन्न कर जनता से राय शुमारी की है. इसके अलावा रालोद के व्हाट्सएप नंबर (+91 8307959595), ट्विटर और फेसबुक (@LokSankalp2022) पर भी हज़ारों सुझाव प्राप्त हुए हैं.
साथ ही छात्रों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों समेत समाज के सभी वर्गों से वर्चुअल मीटिंग कर भी लोक संकल्प को लेकर रायशुमारी की गई है. पार्टी नेताओं के मुताबिक, इसकी शुरुआत दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोनकारी किसानों की राय लेकर की गई थी.
ये भी पढ़ें: