UP Assembly Election 2022: यूपी (Uttar Pradesh) में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. मुख्य दल बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. चुनाव को लेकर एबीपी गंगा ने 'लखनऊ चलो' कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम के तहत एबीपी गंगा की टीम नोएडा से सहारनपुर पहुंची. 188 किमी लंबे इस ये सफर 9 विधानसभाओं से होकर गुजरा. इस दौरान एबीपी गंगा की टीम ने चुनाव को लेकर लोगों का मूड जानने की कोशिश की.
नोएडा विधानसभा से शुरू हुए ये सफर गाजियाबाद की लोनी, बागपत, बड़ौत, शामली शहर, थानाभवन, ननौता, रामपुर से होता हुआ सहारनपुर पहुंचा. एबीपी गंगा के साथ बातचीत के दौरान लोगों ने बड़ी बेबाकी से अपने मुद्दों को सामने रखा. साथ ही लोगों ने बताया कि किन मुद्दों को ध्यान में रखकर वे विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे. इस दौरान लोग अपनी-अपनी पसंदीदा पार्टी के जीत के दावे करते नजर आए. कुछ लोगों ने कहा कि प्रदेश सपा के कार्यकाल में किए कामों को याद कर रहा है. तो वहीं, महिलाओं ने कहा कि जो उन्हें सुरक्षा देगी उसी के पक्ष में वो वोट करेंगी.
किसान आंदोलन का फर्क पड़ेगा या नहीं?
वहीं, किसान आंदोलन के चुनाव में असर पड़ने पर जब सवाल पूछा गया तो लोगों की राय बंटी हुई नजर आई. कुछ लोगों ने कहा कि इस आंदोलन से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि किसान खेतों में गन्ना काट रहा है. जो सड़कों पर धरना दे रहे हैं वह किसान के नाम पर नेतागिरी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: