UP Election BJP Candidates List 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. आज बीजेपी ने अपने 107 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट का भी एलान कर दिया गया. सीएम योगी गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज की सिराथु सीट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 170 सीटों पर उम्मदीवारों के नाम पर चर्चा की थी. चलिए यहां सब कुछ डिटेल में समझते हैं
- बीजेपी ने 107 सीटों पर प्रत्याशियों का किया एलान
- 83 सिटिंग विधायक थे, 63 को टिकट मिला, 20 विधायकों का टिकट कटा
- 21 लोग पहली बार प्रत्याशी बनाए गए हैं
- 10 महिलाओं को टिकट मिला है
इन उम्मीदवारों का कटा टिकट
- नौगांवा सादत – संगीता चौहान
- सिवाल खास – जितेंद्र सिंह
- मेरठ कैंट – सत्य प्रकाश अग्रवाल
- गढ़मुक्तेश्वर – कमल मलिक
- सिकंद्राबाद – बिमला सोलंकी
- बुलंदशहर – ऊषा सिरोही
- डिबाई – अनीता लोधी
- खुर्जा – विजेंद्र सिंह
- बरौली – दलवीर सिंह
- गोवर्धन – कारिंदा सिंह
- एत्मादपुर – राम प्रताप सिंह
- आगरा ग्रामीण – हेमलता दिवाकर
- फतेहपुर सीकरी – चौधरी उदयभान
- खैरागढ़ – मुकेश गोयल
- फतेहाबाद – जितेंद्र वर्मा
- बिथरी चैनपुर – राघवेंद्र शर्मा
- बरेली कैंट – राजेश अग्रवाल
- गोरखपुर – राधा मोहन दास अग्रवाल
- सिराथू – शीतला प्रसाद
- नवाबगंज – केसर सिंह (निधन हो गया है)
इनका भी टिकट कटा (बीजेपी छोड़ कर चले गए थे)
- नकुड़ – धर्म सिंह सैनी
- मीरापुर – अवतार सिंह भड़ाना
- बिल्सी – आर के शर्मा
दो दलबदलू विधायकों को टिकट
- नरेश सैनी – बेहट (काग्रेस के विधायक थे)
- सहेंद्र रमाला – छपरौली (आरएलडी के विधायक थे
10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के परिणाम
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.
ये भी पढ़ें