Mayawati On UP Assembly Elections: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में बीजेपी की भारी जीत और सपा के वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी पर यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने जोरदार हमला बोला है साथ ही जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बीजेपी और समाजवादी पार्टी में मिलीभगत का आरोप लगाया है.
पूर्व सीएम मायावती 'बहन जी' ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में सपा और बीजेपी की अंदरूनी मिलीभगत जग-जाहिर रही है कि इन्होंने विधानसभा आम चुनाव को भी हिन्दू-मुस्लिम कराकर यहां भय और आतंक का माहौल बनाया, जिससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ और सपा को एकतरफा वोट देने की भारी भूल की, जिसको सुधार कर ही बीजेपी को यहां हराना संभव है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में मिली करारी हार और खिसकते जनाधार को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती काफी चिंतित हैं और नए सिरे से काडर तैयार करने में जुट गई हैं. साथ ही चुनाव परिणाम के बाद से ही मायावती लगातार सपा और बीजेपी पर हमलावर रही हैं. इसी क्रम में आज उन्होंने एक ट्वीट कर बीजेपी और सपा पर खुलकर हमला बोला है.
इससे पहले उन्होंने बीजेपी को सपा संरक्षक मुलायम सिंह से खुलकर मिला हुआ बता दिया था. उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. विधानसभा चुनाव में जो परिणाम सामने आए हैं बीएसपी को कत्तई ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं रही होगी. ना सिर्फ पार्टी की सीट कम हुई है बल्कि पार्टी का वोट बैंक भी काफी घटा है. अब 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मायावती की कोशिश है कि कैसे कैडर लीडरशिप दोबारा से डेवलप किया जाए जिससे पार्टी का कोर वोट बैंक कहीं छिटकने ना पाए.
इसे भी पढ़ें: