UP Vidhan Sabha Election Prediction: लोकसभा चुनाव में जिस तरह से समाजवादी पार्टी के हाथों भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. उससे कई तरह के सवाल खड़े हो गए. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार, पीएम मोदी और सीएम योगी के होते हुए भी बीजेपी का यूपी में बुरा हाल हुआ. जो पार्टी प्रदेश की 80 में से 80 सीटें जीतने का दावा कर रही थी वो महज 33 सीटों पर सिमटकर रह गई जबकि सपा 37 सीटें जीतकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अगर उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव हो जाते हैं तो किसकी सरकार बनेगी. क्या बीजेपी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करेगी या फिर समाजवादी पार्टी योगी सरकार को हटाने में कामयाब होगी. इसे लेकर यूट्यब चैनल यूपी तक की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
यूपी में चुनाव हुए तो कौन जीतेगा
दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद सपा ने दावा किया था कि प्रदेश में बीजेपी अपना जनाधार खो चुकी है और अगर आज चुनाव हो जाते हैं तो भाजपा बुरी तरह हार जाएगी. यहीं नहीं सपा ने तो नैतिक तौर पर सीएम योगी के इस्तीफे तक की मांग कर डाली थी. चुनाव के नतीजों से सपा का कॉन्फ़िडेंस हाई है. पार्टी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं और 2027 के चुनाव में बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा कर रहे हैं.
विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए विश्लेषण में सभी सीटों से मिली जानकारी को शामिल किया गया है जिसके बाद चुनाव के नतीजों को लेकर आंकड़ा पेश किया गया है. इसके मुताबिक अगर लोकसभा चुनाव के परिणाम को विधानसभा चुनाव के परिणाम में बदल दिया जाए तो इस हिसाब से यूपी में बीजेपी की सरकार का सफाया हो सकता है और सपा सरकार बना सकती है.
यूपी में अगर आज चुनाव होते हैं तो समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को 224, बीजेपी के एनडीए गठबंधन को 174 और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आसपा को 5 सीटें मिल सकती है इस तरह से सपा आसानी से सरकार बना सकती है.
मणिपुर को लेकर नेहा सिंह राठौर ने कसा पीएम मोदी पर तंज, कहा- अब तो 'कौन राहुल?' भी जा...