UP: यूपी विधानसभा में इस बार नजर आएंगे काफी पढ़े-लिखे विधायक, कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर, देखें लिस्ट
यूपी विधानसभी में इस बार काफी पढ़े-लिखे विधायक नजर आएंगे. इन विधायकों में से कोई पीएचडी डिग्री होल्ड है तो किसी के पास एमबीबीएस की डिग्री है. वहीं विदेशी डिग्री वाले भी विधायक नजर आएंगें.
![UP: यूपी विधानसभा में इस बार नजर आएंगे काफी पढ़े-लिखे विधायक, कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर, देखें लिस्ट UP assembly, Highly educated MLAs doctors, foreign degrees holders will be seen this time UP: यूपी विधानसभा में इस बार नजर आएंगे काफी पढ़े-लिखे विधायक, कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर, देखें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/d6fb06125872f2bb1c532430f080edef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP: उत्तर प्रदेश की नई विधानसभा (Vidhan Sabha) का गठन होली के बाद होने की उम्मीद है. वहीं इस बार यूपी विधानसभा में काफी पढ़े-लिखे विधायक (Educated MLA) नजर आएंगे. किसी के पास डॉक्टर की डिग्री है तो कोई इंजीनयर और कोई विदेशी डिग्री वाला भी है. बहरहाल यूपी चुनाव (UP Election 2022) में जीत दर्ज करने के बाद विधानसभा तक पहुंचे ये उच्च शिक्षित विधायक अब आगामी 5 वर्षों तक जनता से जुड़े कार्य करेंगे. चलिए यहां जानते हैं किस पार्टी के कौन से विजेता उम्मीदवार हाईली एजुकेटेड हैं.
कौन से विजेता उम्मीदवारों के पास है MBBS की डिग्री
- आगरा कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक जीएस धर्मेश के पास एमबीबीएस की डिग्री है.
- बरेली से विधानसभा पहुंचने वाले डॉ अरुण कुमार ने लखनऊ से एमबीबीएस किया है.
- नवाबगंज से डॉ. एमपी आर्य भी नवनिर्वाचित विधायक हैं.
- बीकापुर से विधायक चुने गए अमित सिंह ने लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई की है.
- मोदी नगर से विधायक बनीं डॉ मंजू सिवाच स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं.
आई स्पेशलिस्ट से लेकर पशु रोग स्पेशलिस्ट भी विधानसभा पहुंचे
- बंसगांव से विधायक डॉ विमलेश पसावन के पास एमडीएस की डिग्री है और वे दंत रोग विशेषज्ञ हैं.
- तमकुहीराज से बीजेपी विधायक बने डॉ असीम कुमार सर्जन हैं.
- सगड़ी से सपा विधायक हृदय नारायण सिंह पटेल भी सर्जन हैं.
- मछली शहर से सपा विधायक बनीं डॉ रागिनी आई स्पेशलिस्ट हैं.
- बिथरी से राघवेंद्र शर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं.
- मीरगंज से विधायक बने डीसी वर्मा पशु रोग विशेषज्ञ हैं.
इन नवविर्वाचित विधायकों के पास है विदेशी डिग्री
- कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद असन के पास ऑस्ट्रेलिया के होलमॉस इंस्टीट्यूट से बीबीए की डिग्री है.
मेरठ कैंट से बीजेपी विधायक बने अमित अग्रवाल ने अमेरिका की जार्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है.
- रायबरेली से विधायक बनीं अदिति सिंह ने यूएस की ड्यूक यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया है.
- अतरोली से विधायक संदीप सिंह ने यूके की यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया है.
- इलाहाबाद उत्तरी से बीजेपी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने शेफील्ड यूनिवर्सिटी से बीटेक की डिग्री ली है.
- स्वार से विधायक बनें अब्दुल्ला आजम ने गलगोटिया से एमटेक की डिग्री ली है.
- अनूपशहर के संजय शर्मा ने इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया है.
CM योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, यूपी के इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा
विधानसभा पहुंचने वालों में पीएचडी डिग्री धारकों की संख्या सबसे ज्यादा
बता दें कि विधानसभा पहुंचने वालों में सबसे ज्यादा पीएचडी डिग्रीधारकों की संख्या है. घोरावल से बीजेपी विधायक अनिल कुमार मौर्य समेत वाराणसी से नीलकंड तिवारी, देवरिया से शलभ मणि, सरोजनीनगर से राजेश्वर सिंह, एत्मादपुर से धर्मपाल, छपरौली से अजय कुमार आदि पीएचडी डिग्री होल्डर्स हैं.
ये भी पढ़ें
Gonda News: गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, व्यापारी के अपहरण मामले में थी तलाश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)