Ram Mandir Darshan: अयोध्या में  मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का भव्य व दिव्य मंदिर बनाया जा रहा है. 22 जनवरी को रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही पूरे देश और दुनिया के लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. नेता से लेकर अभिनेता तक श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे है. वहीं सीएम योगी ने बुधवार को ही सभी सदस्यों से 11 फरवरी को भगवान श्री रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या चलने का आग्रह किया था. वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी सभी सदस्यों को अयोध्या चलने का निमंत्रण दिया है. इसके साथ ही जिन बसों में विधानसभा सदस्यों को अयोध्या जाएंगे, उन बसों में राम धुन भी अवश्य बजेगी. 


उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाने वाली है. इसके लिए 11 फरवरी की तारीख तय की गई है. इस दौरान विधानमंडल के सभी सदस्यों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 10 सुपर लग्जरी बसों से ले जाया जाएगा.  योगी सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को बसों की उपलब्धता कराने के निर्देश दिए गए हैं. 

'बसों में बजेगी राम धुन'
11 फरवरी को जिन सदस्यों को अयोध्या जाना है, उनको अयोध्या को जाने के लिए बसें विधान भवन के गेट संख्या-1 व 3 के सुबह  8:15 बजे मिलेगी रहेंगी. यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अयोध्या धाम के दर्शन कराने वाली इन बसों की बाहरी व आंतरिक सफाई बेहतर रहनी चाहिए, पर्दे लगे होने चाहिए. बसों में सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन यंत्र अवश्य रहे. साथ ही फर्स्ट एड किट उपलब्ध रहे. साथ ही बसों में रामधुन भी अवश्य बजे इसके लिए भी विशेष निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर का व्यवहार कुशल हों इसके साथ ही वर्दी में नेम प्लेट जरूर लगा होगा.  


ये भी पढ़ें: UP Politics: केंद्र ने मानी RLD की शर्त, अब जयंत चौधरी का BJP के साथ आना हुआ पक्का, लिया ये बड़ा फैसला