UP Monsoon Session: 'उतना तो आपके परिवार वाले भी संतुष्ट नहीं...', स्पीकर सतीश महाना की नाराजगी देख सदन में बोले सपा विधायक
UP Assembly Monsoon Session: सतीश महाना के विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने के बाद दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई. आज यूपी विधानसभा की नई नियमावली विधेयक सदन में पेश किया जाना है.
UP Assembly Monsoon Session 2023: उत्तर प्रदेश विधान मंडल के मानसून सत्र का आज (10 अगस्त) चौथा दिन है. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला. विपक्षी विधायक के एक बयान से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना नाराज हो गए. सतीश महाना की नाराजगी देख सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि हम आप से नाराज नहीं हो सकते. हम बहुत संतुष्ट हैं. उतना तो आपके परिवार वाले भी संतुष्ट नहीं होंगे. विधानसभा अध्यक्ष का गुस्सा फिर भी कम नहीं हुआ. उन्होंने सदन की कार्यवाही स्थगित करने का आदेश सुनाया.
सदन की कार्यवाही में दिखा दिचलस्प नजारा
20 मिनट बाद दोबारा सदन में अध्यक्ष सतीश महाना आए. सतीश महाना के विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने के बाद दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई. बता दें कि आज यूपी विधानसभा की नई नियमावली विधेयक सदन में पेश किया जाना है. नई नियमावली 65 वर्षों बाद तैयार की गई है. नियमावली विधेयक में किए गए संशोधन पर तीसरे दिन भी चर्चा हुई थी. सदन में विधायकों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. चौथे दिन भी नियमावली विधेयक पर चर्चा की जाएगी. उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली विधानसभा नियमावली 1958 में बनाई गई थी.
कल भी ओल्ड पेंशन के मुद्दे पर हुआ था हंगामा
कल भी सदन में ओल्ड पेंशन स्कीम के मुद्दे पर सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला था. सत्र के तीसरे दिन पुरानी पेंशन योजना बहाली का मुद्दा विपक्ष ने उठाया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष की मांग को सिरे से खारिज कर दिया. सरकार के जवाब से असंतुष्ट सपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही 11 अगस्त तक चलेगी. विधायकों के आचरण पर बनाई गई नई नियमावली में मोबाइल फोन ले जाने की मनाही है.