UP Assembly Monsoon Session: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. इस सत्र के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें नजर आई जिसकी बाद सियासी हलचल तेज हो गई. सत्र के पहले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा में पहुंचे तो वह समाजवादी पार्टी के विधायकों के ओर बढ़ गए. इसके बाद उन्होंने सबसे पहले शिवपाल यादव से मुलाकात की.
सीएम योगी ने शिवपाल यादव से मुलाकात के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच कुछ बातचीत हुई. इस दौरान सीएम योगी के साथ कई मंत्री और विधायक मौजूद थे. मुख्यमंत्री के साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी नजर आए.
सभी से की मुलाकात
जब सीएम सदन के अंदर नेता विपक्ष से मिल रहे थे इसी दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक वहां पहुंचे. उन्होंने भी सपा के कई विधायकों से वहां मुलाकात की. इसके बाद वह आगे बढ़े और कुछ सपा विधायकों से मुलाकात करते हुए निकल गए. जबकि सीएम योगी ने सपा विधायकों से मुलाकात करने के बाद अपने बीजेपी के सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री पहले मंत्री ओम प्रकाश राजभर की तरफ बढ़ और दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया. ओम प्रकाश राजभर के बगल में ही मंत्री डॉ. संजय निषाद बैठे हुए थे. मुख्यमंत्री ने उनका भी अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद वह आगे बढ़ गए. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रहे.
गौरतलब है कि यह पूरी घटना विधानसभा की थी जबकि केशव प्रसाद मौर्य विधान परिषद के सदस्य हैं. लेकिन उस सदन में इस तरह का सामंजस्य दोनों ही दलों के सदस्यों में नहीं देखने को मिला. दोनों दलों के सदस्य अपने-अपने खेमे में बैठे दिखे. लेकिन विधानसभा का यह घटनाक्रम अब खूब चर्चा का विषय बना हुआ है.