UP Monsoon Session 2024 Highlights: यूपी विधानसभा में लव जिहाद बिल पास, अब होगी उम्रकैद की सजा
UP Monsoon Session 2024 Highlights: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. आज अनुपूरक बजट पेश होगा.
यूपी विधानसभा में लव जिहाद बिल पास हो गया है। बिल में यूपी में लव जिहाद से जुड़े मामलों में आजीवन कारावास का प्रावधान है. बेल मिलने में भी तमाम शर्तें लगाई गई .
बजट- 12909 करोड़ 93 लाख रु
राजस्व लेखे व्यय - 4 हजार 227.94 करोड़ रु
पूंजी लेखे का व्यय - 7,981.99 करोड़ रु
प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार इस वर्ष के मूल बजट का 1.66%
औद्योगिक विकास - ₹7500.18 करोड़
ऊर्जा विभाग - ₹2000 करोड़
परिवहन विभाग - ₹1000 करोड़
नगर विकास विभाग(अमृत योजना सहायतार्थ)- ₹600 करोड़
उप्र कौशल विकास -₹200 करोड़
ग्रामीण स्टेडियम ओपन जिम हेतु - ₹100 करोड़
माध्यमिक शिक्षा विभाग(284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब हेतु) तथा 28.40 करोड़ रु 1040 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों मे ICT लैब हेतु ₹66.82 करोड़
संस्कृति विभाग- ₹74.90 करोड़
अटल आवासीय विद्यालय स्थापना हेतु - 53.15 करोड़ व ₹2.79 करोड़
रोजगार मिशन -₹49.80 करोड़
विधानसभा सचिवालय में डाटा सेंटर नवीनीकरण हेतु -₹3.25 करोड़
मूल बजट का 1.6 प्रतिशत अनुपूरक बजट है. ऊर्जा विभाग के लिए 200 करोड़ रुपये, परिवहन विभाग के लिए 100 करोड़ रुपये, यूपी रोजगार मिशन , रोजगार के लिए 49.8 करोड़ रुपये , ओपन जिम के लिए 100 करोड़ रुपये , संस्कृति विभाग के लिए 75 करोड़ रुपये का बजट मिला.
CM योगी ने विधानसभा में कहा कि 2012 से 2017 के बीच सपा सरकार थी,तब रसोइयों को 500 रु से कम थी,372000 रसोइयों के साथ आपने अन्याय किया कि उनके बच्चे नही पढ़ेंगे तो हटा दिया गया 2022 में हमने उनके मानदेय न्यूनतम 2000 रु किया,आपकी सरकार में 500 रु से कम मिलता था,आज आंगनबाड़ी और रसोइयों ने अच्छा कार्य कर रही है. कोविड में इन्होंने बेहतरीन कार्य किया,इसीलिए हमने इनके मानदेय को बढ़ाया और साथ ही अतिरिक मानदेय की व्यवस्था की,और साथ मे टैबलेट भी दिए. हमने पंचायत सहायक को 6 हजार फिक्स दे ही रहे है साथ ही अन्य जाति आय निवास जो भी प्रमाणपत्र को वो देता है उसपर 5 रु अतिरिक्त इंसेंटिव की व्यवस्था भी की है.
विधानसभा में 2.30 बजे के करीब लव जिहाद से जुड़ा उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक पास हो सकता है.
लव जिहाद को रोकने के लिए यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक 2024 सदन में पास होगा
आज ही विधानसभा में पेपर लीक जैसी घटनाएं रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक, 2024 भी पास होगा
केशव मौर्य ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा- "लव जिहाद पर विधेयक का स्वागत किया जाना चाहिए.इससे धोखा रुकेगा."
सीएम ने कहा कि 2022 से 2024 के बीच महिलाओ के विरुद्ध पॉस्को अपराध में 16718 अभियुक्तों को सजा दी गयी,21 को मृत्यदंड,1713 आजीवन कारावास,4653 को दस वर्ष या अधिक का कारावास,10331 को दस वर्ष के कम के कारावास की कार्रवाई हुई.
सीएम ने कहा कि प्रदेश में इस दिशा में हुए अन्य प्रयास में इन्वेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम को हमने 2018 से ही पोर्टल एक्टिव किये है,इसमे फोकस मॉनिटरिंग होती है,महिला संबंधी अपराध में वर्षो के पेंडेंसी को पुरा किया,आज देश मे महिला अपराध में अपराधियों को सजा दिलाने में तीसरे नम्बर का राज्य उत्तरप्रदेश है.
उन्होंने कहाकि सरकार महिला सुरक्षा के लिए गंभीर है,इसीलिए 2017 में आने के बाद पहला काम एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया,और इसका सबसे पहले विरोध समाजवादी पार्टी ने किया. ये भी बोलने में कोई संकोच नही है कि महिला सम्बंधी अपराध में सबसे ज्यादा इन्वॉल्व समाजवादी पार्टी के लोग पाए जाते हैं.
सीएम ने कहा कि महिला बाल सुरक्षा के मुद्दे केवल बाहरी ही नही,घर के अंदर औऱ घर के बाहर दोनों होते हैं. सरकार ने इस को रोकने के लिए जो प्रयास किये उसकी तुलना करें तो 2016 की तुलना में दहेज की घटनाएं 23-24 में 17.5% की कमी आई. बलात्कार में 2016-17 से 2023-24 की तुलना में 25.30% की कमी आई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से 2024 के बीच महिला और नाबालिग बच्चों के यौन उत्पीड़न के मामलो में सरकार के प्रॉसिक्यूशन तेज करने के परिणाम सामने आए हैं,24402 प्रकरण में अभियुक्तों को सजा दिलाई गई है. 2017 से 2024 तक पॉस्को अधिनियम अंतर्गत 9875 अभियोगों में सजा दिलाई गई है.
रागिनी सोनकर के सवालों के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि थानों में अलग महिला हेल्प डेस्क है. 20 हजार महिला पुलिस कर्मियों की भर्ती होगी. जब हमने सबसे पहले एंटी रोमियो स्कवाड का गठन किया तो समजवादी पार्टी ने सबसे पहले विरोध किया. जब भी कोई ऐसी घटना होती है तो उसमें समजवादी पार्टी के लोग डायरेक्टली या इन डायरेक्टली शामिल होते हैं. इनके ही पार्टी वाले कहते आये हैं लड़के हैं लड़कों से गलती हो जाती है. नेता प्रतिपक्ष को चयन के लिए बधाई देता हूं आखिर आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया.आज अपराधियों के मन में भय है.
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही शुरु हुई. सबसे पहले सपा की ओर से रागिनी सोनकर ने दो सवाल पूछे. उन्होंने दोनों सवाल सीएम योगी से पूछे.
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि इस बजट को लाने की क्या जरूरत है जब पुराना बजट सरकार खर्च नहीं कर पाई है सरकार ,जनता की गाढ़ी कमाई से लाया गया पहले पुराना बजट खर्च करें उसके बाद नया बजट ले आए.
अनुपूरक बजट से पहले सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सड़क बन नहीं पा रही है नालियां बन नहीं पा रही हैं. पुल बन नहीं पा रहे हैं और सरकार नया बजट ला रही है सिर्फ भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार कर रही है सरकार
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार हर चीज में रिकॉर्ड बनाने जा रही है . इतना बडा बजट होता है सरकार के पास लेकिन कुछ नही करता सरकार लगातार रेल दुर्घटना हो रही है . वायनाड घटना पर कहा कि सरकार ऐसी घटनाओ के लिए क्या कर रही है . उत्तराखंड में भी ऐसी घटना होती रहती है
CM योगी की अध्यक्षता में CM आवास पर कैबिनेट की बैठक ,आज योगी सरकार अनुपूरक बजट
पेश करेगी
छल-कपट या बलपूर्वक कराए गए मतांतरण के मामलों में कानून और सख्त होगा. अब किसी महिला को अपने जाल में फंसाकर मतांतरण कराकर उत्पीड़न की घटना यानी 'लव जिहाद' के दोषियों को पहली बार उम्रकैद तक की सजा होगी. अवैध मतांतरण की गंभीर घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार ने कानून का दायरा और सजा की अवधि बढ़ाई है.
उत्तर प्रदेश में अब लव जिहाद के दोषियों को पहली बार उम्रकैद तक की सजा होगी. अवैध मतांतरण की गंभीर घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार ने कानून का दायरा और सजा की अवधि बढ़ाई है. विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक-2024 पेश किया गया. अवैध मतांतरण के मामले बढने पर सीएम योगी ने कड़ा कानून बनाने का निर्देश दिया.आज इसे पास किया जा सकता है
योगी सरकार महाकुंभ के लिए बड़ी तैयारी कर रही है, जिससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कोई परेशानी न हो. श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार अनुपूरक बजट में बड़ी धनराशि का आवंटन महाकुंभ के लिए कर सकती है. इसके साथ की अनुपूरक बजट में यूपी के तीर्थ स्थलों नैमिषारण्य, गोला गोकर्णनाथ जैसे अन्य धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए भी धन का आवंटन किया जा सकता है. जिससे इन तीर्थ स्थानों को विकसित और सुरक्षित किया जा सके. इसके साथ ही अनुपूरक बजट में परिवहन निगम में नई बसों की खरीद के लिए भी धनराशि मिलने की उम्मीद की जा रही है.
योगी सरकार महाकुंभ के लिए बड़ी तैयारी कर रही है, जिससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कोई परेशानी न हो। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार अनुपूरक बजट में बड़ी धनराशि का आवंटन महाकुंभ के लिए कर सकती है। इसके साथ की अनुपूरक बजट में यूपी के तीर्थ स्थलों नैमिषारण्य, गोला गोकर्णनाथ जैसे अन्य धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए भी धन का आवंटन किया जा सकता है। जिससे इन तीर्थ स्थानों को विकसित और सुरक्षित किया जा सके। इसके साथ ही अनुपूरक बजट में परिवहन निगम में नई बसों की खरीद के लिए भी धनराशि मिलने की उम्मीद की जा रही है।
लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व कैबिनेट मंत्रियों के साथ जनता के विकास से जुड़ें विषयों पर आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में सम्मिलित हुआ.
विधानसभा की कार्यवाही 30 जुलाई 2024 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गया है.
माता प्रसाद पांडेय ने उर्जा विभाग के भी मंत्री से सवाल किया. उन्होंने पूछा कि मैं आपसे जानना चाहता हूं कि आज से कुछ दिन पहले आप बिजली प्रचुर मात्रा में दे रहे थे क्या कारण है कि आपको कटौती करने का निर्णय लेना पड़ा. क्या उत्पादन कम हो गया या क्षमता से कम बिजली केंद्र से मिली. इस पर उर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि 2021 22 में जो बिजली मिलती थी 31 प्रतिशत का घाटा था. इतने बड़े लॉस के साथ किसी तंत्र सिस्टम को चलाना बड़ा मुश्किल होता है. हर यूनिट पर बिजली विभाग को घाटा होता है. हमको तो ये विरासत में मिला है. 1 लाख करोड़ रुपये के घाटे में बिजली विभाग चल रहा है. हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा बिजली दे सकें. इस पर माता प्रसाद पांडेय ने दोबारा कहा कि मैंने जो पूछा उसका कारण बता नहीं रहे हैं आप. फिर अरविंद ने कहा कि बिजली की कमी नहीं है लेकिन आपके जमाने से विरासत में मिली व्यवस्था का भुगतान हम कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में रुधौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने आरक्षण का मुद्दा उठाया था. उन्होंने पूछा कि हमें मेडिकल कॉलेज और पैरा मेडिकल कॉलेज में जो आरक्षित सीटें हैं वह कितनी हैं. उन्होंने कहा कि क्या संविधान की मंशा के अनुरूप में एससी और एसटी छात्रों को सरकारी और प्राइवेट पैरामेडिकल कॉलेज और मेडिकल कॉलेज में 0 रुपये फीस पर एडमिशन मिलेगा या नहीं.
आरएलडी के नेता विधायक दल राजपाल बालियान ने ABP न्यूज़ से EXCLUSIVE बातचीत में दावा किया कि यूपी में ब्यूरोक्रेट हावी हैं.रालोद विधायक दल के नेता राजपाल बालियान ने कहा कि जन प्रतिनिधियों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी को चाहिए कि वह अधिकारियों पर कम और जन प्रतिनिधियों पर ज्यादा भरोसा करें. रालोद नेता ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ठीक है लेकन नेताओं के खिलाफ बातों को मानना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसा है.
समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने भाजपा नेता केपी मौर्य के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव 2024 के चुनावों में सफलता के बाद गुब्बारे की तरह फूल गए हैं. शिवपाल यादव ने कहा, "वह केवल बड़बोले मंत्री हैं. उनके पास कोई काम नहीं है. वह केवल दिल्ली और लखनऊ के बीच यात्रा करते रहते हैं. सीएम ने भी उनकी अनदेखी की है. उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है."
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि जब आप मेडिकल कॉलेज बना रहे थे तब उसमें प्रावधान था कि आप 500 1000 बेड का अस्पताल अलग बनाएंगे. लेकिन ऐसा न कर के आपने उसे जिला अस्पताल से संबद्ध कर दिया. उसी को आधार बना कर आपने मेडिकल कॉलेज बना दिया. अब जो जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कर दिया तो क्या यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वहां निःशुल्क दवाएं मिलेंगी. निःशुल्क सेवाएं मिलेंगी क्योंकि ऐसा हो नहीं रहा है. माता प्रसाद पांडेय के सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह नेता प्रतिपक्ष का पहला सवाल है. हम इसका पूरा सम्मान करते हैं. जिन जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित किया गया है, चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्थानांतरित किया गया है सभी में पूर्व की भांति सेवाएं निःशुल्क जारी है. इसके बाद पाठक ने कहा कि अगर आपके पास इसकी शिकायत है कि जो सुविधा पहले निःशुल्क थी और अब उसके पैसे लिए जा रहे हैं तो आप लिखिए हम उनके खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई करेंगे कि वो याद रखेंगे.
समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग अपनी शर्ट पर NCRB की रिपोर्ट छपवाकर यूपी विधानसभा पहुंचे. बेग ने कहा कि यूपी सीएम को सदन चलाना नहीं आता. इसलिए मैं ये सब लेकर यहां आया हूं. ये मेरी रिपोर्ट नहीं है. ये NCRB की रिपोर्ट है. हत्या, बलात्कार, महिलाओं के खिलाफ अपराध, दलितों पर अत्याचार, पेपर लीक, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में यूपी नंबर वन पर है."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में 'समिति कक्ष' का उद्घाटन किया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के मानसून सत्र से पहले विधायक दल की बैठक की. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे.
उत्तर प्रदेश में बिजली के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया. विधायकों ने वेल में पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान स्पीकर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की इस मुद्दे पर नोटिस स्वीकार कर ली गई है. इस पर चर्चा होगी.
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि इस समय प्रदेश में बहुत गंभीर समस्याएं आ गईं हैं. बाढ़, कानून, विद्युत और भ्रष्टाचार भी है.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की नियुक्ति का स्वागत किया. इस दौरान सपा नेता और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव और माता प्रसाद पांडेय साथ नजर आए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र प्रारंभ हो रहा है ये मानसून सत्र है.हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश ने फरवरी में ही अपना बजट पेश कर दिया था. मानसून सत्र में प्रदेश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पहला अनुपूरक मांग इस सदन में प्रस्तुत होगा. प्रदेश आज देश की सबसे बड़ी उभरती हुई अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हुआ है और यही कारण है कि यूपी ने पिछले 7 वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में जिन ऊंचाईयों का प्राप्त किया वह अविस्मरणीय है. सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चले और इसमें सभी का योगदान मिल सके इसके लिए मैं सभी जनप्रतिविधियों का आह्वान करूंगा. सभी विपक्षी से कहूंगा कि वे जिन मुद्दों को लेकर सदन का ध्यान अपनी ओर करना चाहेंगे..प्रदेश की जनता से जुड़ी हुई समस्या का हल करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है..सरकार जवाब देगी. सदन की कार्रवाई अच्छे से चल सके इसके लिए मैं सबसे अपील करूंगा कि वे सभी सकारात्मक सहयोग दें."
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगियों के साथ विधानसभा व विधान परिषद मॉनसून सत्र हेतु भाजपा व सहयोगी दलों की विधानमंडल दल की बैठक में सम्मिलित होकर विधायकों को संबोधित किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्षी दलों से कहूंगा कि प्रदेश और जनता से जुड़ी हर समस्या का समाधान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किए जाने पर समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडेय कहते हैं, "मैं विधानसभा में इस सरकार द्वारा उपेक्षित वंचित लोगों के मुद्दों को उठाने की पूरी कोशिश करूंगा. हम सभी मुद्दे उठाएंगे चाहे वो बिजली का मामला हो, कानून व्यवस्था का मामला हो या फिर शासन का. यह 5 दिन का सत्र है. अब हमने अनुरोध किया था कि सत्र को 5 दिन और बढ़ा दिया जाए. अब सरकार तय करे कि यह कितने दिन का होगा. हम इसे आगे भी जारी रखने की कोशिश करेंगे ताकि सभी समस्याओं पर चर्चा हो सके."
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी विधानमंडल का आज से मानसून सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "...आज विधानसभा सत्र शुरू होगा. राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हम अनुपूरक बजट पेश करने जा रहे हैं. विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी...हम सभी से सकारात्मक राजनीति करने और राज्य के विकास में सहयोग करने का आग्रह करते हैं..."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के मानसून सत्र से पहले विधायक दल की बैठक की. एकदूसरे से सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य एकदूसरे से बातचीत नहीं करते नजर नहीं आए.जबकि दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से बातचीत करने नजर आए सीएम योगी.
बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बहन मायावती के नेतृत्व में रही 2007-12 की सरकार हर समाज के लिए एक स्वर्णिम वक्त था और प्रदेश विकास की नई ऊंचाई छू रहा था.ब्राह्मण समाज को सबसे ज्यादा सम्मान आदरणीय बहन जी ने देने का काम किया है ।2012 के बाद से हर समाज की उपेक्षा हुई है खास कर ब्राह्मण समाज की और आज तक हो रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी की नेता प्रतिपक्ष चुनते ही असलियत सामने आने से सपा में PDA चालीसा पढ़ने वाले पिछड़ों दलितों के समर्थन से चुनकर आए नेताओं में मायूसी है. भाजपा में सबका साथ विकास और सम्मान है. 2027 में 2017 दोहराना है. कमल खिला है फिर खिलाना है.
माता प्रसाद पांडेय की नियुक्ति पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि - पीडीए बहुत बड़ा धोखा है. अखिलेश यादव का असली चेहरा सामने आया. पीडीए वर्ग से आने वाले नेता मायूस हैं. अखिलेश यादव ने पीठ में छुरा मार दिया.
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस की वाईफाई बनी हुई है. नाम लेंगे पीडीए का, दलितों का, शोषितों का, लेकिन जब जिम्मेदारी देने की बात आती है तब कुछ और....पीडीए हमारे साथ है.
काबीना मंत्री ओपी राजभर ने इस पर टिप्पणी नहीं की, कहा पीडीए पर मायावती जी का बयान है, हमारा अपना काम है. हम अपना काम करेंगे.
माता प्रसाद पांडेय के नेता विपक्ष बनने पर बसपा चीफ मायावती ने कहा सपा मुखिया ने लोकसभा आमचुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहाँ PDA को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात. जबकि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी PDA के लिए कोई जगह नहीं. ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं क्योंकि सपा व भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न व उपेक्षा हुई है वह किसी से छिपा नहीं. वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल BSP सरकार में ही हुआ. अतः ये लोग ज़रूर सावधान रहें.
बैकग्राउंड
UP Monsoon Session Highlights: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. यह सत्र 29 जुलाई से दो अगस्त तक चलेगा. इस सत्र के दौरान एक बार फिर से कई मुद्दों पर बहस होने की संभावना है. हालांकि यह सत्र कई मायनों में खास होने जा रहा है. बीते दो सालों में यह पहली बार होगा जब समाजवादी पार्टी के लिए अखिलेश यादव विधानसभा में नहीं होंगे.
अखिलेश यादव अभी तक विधानसभा में नेता विपक्ष थे. लेकिन अब उनके सांसद बनने और विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद सपा ने अपने नए नेता के नाम का ऐलान कर दिया है. सपा के वरिष्ठ नेता और विधायक माता प्रसाद पांडेय उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता होंगे.
सोमवार को विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से एक दिन पूर्व रविवार को अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को भेजे एक पत्र में माता प्रसाद पांडेय (82) को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने का अनुरोध किया. सपा ने यह पत्र सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया है.
अखिलेश यादव द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को भेजे गये पत्र के मुताबिक, माता प्रसाद पांडेय विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, महबूब अली-अधिष्ठाता मंडल, कमाल अख्तर-मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उर्फ आर के वर्मा-उप सचेतक होंगे. अधिष्ठाता मंडल के लिये मनोनीत किये गये महबूब अली-अमरोहा, मुख्य सचेतक कमाल अख्तर-मुरादाबाद जिले के कांठ और उप-सचेतक आरके वर्मा प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं.
वहीं माता प्रसाद पांडेय के नेता विपक्ष बनने के बाद से ही सियासी जंग तेज हो गई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शुभकामना संदेश देते हुए तंज कसा तो सपा नेता ने उनके उस पोस्ट पर जबरदस्त पलटवार किया है. संभावना है कि इस सत्र में नेम प्लेट विवाद और सिपाही भर्ती जैसे तमाम मुद्दे छाए रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -