UP Politics: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. दूसरी ओर यूपी में बीजेपी के सहयोगी दल RLD ने बेलगाम नौकरशाही और भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाया है. आरएलडी के नेता विधायक दल राजपाल बालियान ने ABP न्यूज़ से EXCLUSIVE बातचीत में दावा किया कि यूपी में ब्यूरोक्रेट हावी हैं.


रालोद विधायक दल के नेता राजपाल बालियान ने कहा कि जन प्रतिनिधियों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी को चाहिए कि वह अधिकारियों पर कम और जन प्रतिनिधियों पर ज्यादा भरोसा करें.  रालोद नेता ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ठीक है लेकन नेताओं के खिलाफ बातों को मानना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसा है. 


संजय निषाद ने भी उठाए थे सवाल
इससे पहले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी यह मुद्दा उठा चुके हैं. हालांकि उन्होंने सीएम से मुलाकात के बाद अपने सुर बदल लिए थे. संजय निषाद ने आरोप लगाया था कि अधिकारी, नेताओं की नहीं सुनते. बाद में जब उनकी सीएम योगी से मुलाकात हुई तब उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री हमारे अभिभावक हैं. हमने उनसे शिकायत की है और वह उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


25 जुलाई को मुलाकात के दौरान संजय निषाद ने CM से की SP की शिकायत की थी. संजय निषाद ने CM योगी से गोंडा एसपी की शिकायत की थी. गोंडा के नवाबगंज इलाके में हुई आनंद निषाद की हत्या के मामले में पुलिस की कार्यवाही न करने को लेकर की शिकायत की थी. 10 जुलाई को आनंद निषाद की हत्या हुई थी. संजय निषाद की शिकायत के बाद गोंडा पुलिस हरकत में आई थी. मुलाकात के बाद संजय ने कहा था कि मुख्यमंत्री जी हमारे अभिभावक है. अधिकारी से बात करने पर तुरंत मामले का समाधान हो जाये


UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान पर भूपेंद्र चौधरी ने मिलाए सुर, कहा- हम सब लोग मिलकर...