UP Monsoon Session: मायावती का बड़ा हमला, कहा- प्रतिपक्ष को लेकर BJP का दावा अहंकारी सोच को उजागर करता है
UP Assembly Monsoon Session: मानसून सत्र से पहले मायावती ने ट्वीट कर कहा, बीजेपी का दावा कि प्रतिपक्ष यहां बेरोजगार है, यह इनकी अहंकारी सोच को दिखाता है.
UP News: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र (UP Assembly Monsoon Session) आज से शुरू हो गया है. ये सत्र 19 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान सरकार और विपक्ष में जबदस्त तकरार देखने को मिल सकती है. जिसकी शुरुआत आज से हो गई है. इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Chief Mayawati) ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ''यूपी विधानसभा मानसून सत्र से पहले बीजेपी का दावा कि प्रतिपक्ष यहां बेरोजगार है, यह इनकी अहंकारी सोच और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को उजागर करता है''.
बसपा सुप्रीमो ने किया ट्वीट
विधानसभा के मानसून सत्र से पहले विपक्ष ने हमला करना शुरू कर दिया है. बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा, 'यूपी विधानसभा मानसून सत्र से पहले बीजेपी का दावा कि प्रतिपक्ष यहां बेरोजगार है, यह इनकी अहंकारी सोच और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को उजागर करता है. सरकार की सोच जनहित और जनकल्याण के प्रति ईमानदारी और वफादारी साबित करने की होनी चाहिए, न कि प्रतिपक्ष के विरुद्ध द्वेषपूर्ण रवैये की.'
यह भी पढ़ें:- UP Politics: सपा के पैदल मार्च को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे अखिलेश यादव, सीएम योगी ने भी दी प्रतिक्रिया
दूसरे ट्वीट में दिया ये बयान
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'यूपी सरकार अगर प्रदेश के समुचित विकास और जनहित के प्रति चिन्तित और गंभीर होती तो उनका यह विपक्ष-विरोधी बयान नहीं आता, बल्कि वे बताते कि जबर्दस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, गड्डायुक्त सड़क, बदतर शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था में नजर आने वाला सुधार किया है और पलायन भी रोका है.'
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र से पहले समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला. जिसको लखनऊ पुलिस ने रोक दिया. पुलिस ने कहा कि सपा ने मार्च के दौरान रुट फॉलो नहीं किया है. वहीं पुलिस द्वारा रोके जाने पर अखिलेश यादव धरने पर बैठक गए हैं.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: अखिलेश यादव की मांग खारिज, शिवपाल सिंह यादव को नहीं मिली विधानसभा में आगे की सीट, जानिए वजह