20 अगस्त से शुरु हो सकता है यूपी विधानसभा का मानसून सत्र, सदन के भीतर बदल जाएगी बैठने की व्यवस्था
कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश की विधानसभा का मानसून सत्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कराये जाने को स्थगित कर दिया गया है. अब ये सत्र 20 अगस्त से सदन में ही शुरु हो सकता है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये हाउस के भीतर बैठने की व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा
![20 अगस्त से शुरु हो सकता है यूपी विधानसभा का मानसून सत्र, सदन के भीतर बदल जाएगी बैठने की व्यवस्था UP assembly monsoon session may starts from 20th august 20 अगस्त से शुरु हो सकता है यूपी विधानसभा का मानसून सत्र, सदन के भीतर बदल जाएगी बैठने की व्यवस्था](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/12163232/upassembly12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरु हो सकता है. कोरोना महामारी की वजह से विधानसभा का सत्र नहीं हो पा रहा था. इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विधानसभा का सत्र बुलाये जाने की चर्चा तेज थी. लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते ऐसा नहीं किया जाएगा. अबतक मिली जानकारी के मुताबिक तीन से चार दिन का सत्र हो सकता है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसकी अधिकारिक सूचना दी जाएगी.
यही नहीं कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. विधायकों के बैठने के स्थान पर बदलाव होगा. सदन के भीतर उचित दूरी पर बैठेंगे विधायक. यही नहीं सभा मंडप में ऊपरी मंजिल पर बनी दर्शक दीर्घा में भी कुछ सदस्यों को बिठाया जाएगा. पिछला विधानसभा सत्र 13 फरवरी को शुरू हुआ था और 28 फरवरी को खत्म हुआ था. इसलिए 28 अगस्त से पहले सत्र बुलाया जाना आवश्यक है.
आपको बता दें कि इस संक्षिप्त सत्र में करीब एक दर्जन विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी. इसके अलावा इस वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पास भी कराया जाएगा. नई परिस्थितियों में सीटिंग की व्यवस्था को लेकर विधानसभा अध्यक्ष व नेता सदन (मुख्यमंत्री) अंतिम निर्णय लेंगे. कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी है.
(रिपोर्टर अनुभव शुक्ला का इनपुट)
ये भी पढ़ें.
Vikas Dubey Encounter एसआईटी के इन सवालों से खुलेगा विकास दुबे और अफसरों की मिलीभगत का कच्चा-चिट्ठा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)