UP Monsoon Session 2024: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं. विपक्ष खासतौर पर सपा और कांग्रेस ने मिलकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है. वहीं सत्र शुरू होते ही पहले दिन शिवपाल यादव और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय एक साथ बैठे हुए नजर आए हैं.


विधानसभा से जारी सूचना के अनुसार मॉनसून सत्र 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान विधानसभा में सपा के ओर से नेता प्रतिपक्ष के तौर पर माता प्रसाद पांडेय अपनी भूमिका में नजर आए. नेता प्रतिपक्ष सदन में शिवपाल यादव के साथ बैठे हुए नजर आए. यह तस्वीर सामने आते ही इसकी चर्चा चारों ओर होने लगी. 2022 के चुनाव के बाद अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा में नहीं हैं इस वजह से यह तस्वीर और अहम हो जाती है.


यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे का स्वागत किया, जिन्हें सदन में नेता प्रतिपक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं विधानसभा शुरू होते ही सीएम योगी पहले सपा नेता शिवपाल यादव के पास गए और फिर उनके बगल में बैठे माता प्रसाद पांडेय के भी मिले. इस दौरान उनके साथ सरकार के कई मंत्री और विधायक मौजूद थे.


UP Politics: चाचा शिवपाल जा रहे सक्रिय राजनीति से दूर? उनके पास रहेगी ये अहम जिम्मेदारी


क्या बोले मुख्यमंत्री
वहीं विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी ने कहा, 'आज से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र प्रारंभ हो रहा है ये मानसून सत्र है. हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश ने फरवरी में ही अपना बजट पेश कर दिया था. मानसून सत्र में प्रदेश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पहला अनुपूरक मांग इस सदन में प्रस्तुत होगा.'


उन्होंने कहा कि प्रदेश आज देश की सबसे बड़ी उभरती हुई अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हुआ है और यही कारण है कि यूपी ने पिछले 7 वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में जिन ऊंचाईयों का प्राप्त किया वह अविस्मरणीय है. सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चले और इसमें सभी का योगदान मिल सके इसके लिए मैं सभी जनप्रतिविधियों का आह्वान करूंगा.