UP Assembly Session: विधानसभा में दिवंगत सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि, अतीक अहमद और भाई अशरफ के बारे में क्या बोले स्पीकर?
Atiq Ahmed News: अतीक अहमद ने साल 1989, 1991 और 1993 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में जीत दर्ज की. विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने अतीक अहमद और भाई अशरफ का निधन संदेश पढ़ा.
UP Assembly Monsoon Session: माफिया-नेता रहे अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और भाई अशरफ (Ashraf को आज (सोमवार) विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रश्नकाल के बाद निधन संदेश पढ़ा. उन्होंने निधन संदेश पढ़ते हुए कहा, "अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ ने स्नातक तक शिक्षा ग्रहण की थी. अशरफ वर्ष 2005 में इलाहाबाद पश्चिम सीट से सपा के विधायक चुने गए थे.’’ महाना ने अतीक अहमद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘अतीक अहमद का 15 अप्रैल 2023 को निधन हो गया. 61 वर्षीय अतीक अहमद का जन्म 10 अगस्त 1962 को प्रयागराज में हुआ था. उन्होंने हाई स्कूल तक शिक्षा ग्रहण की थी.
अतीक अहमद और भाई अशरफ को श्रद्धांजलि
अतीक अहमद ने वर्ष 1989, 1991 और 1993 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में जीत दर्ज की. 1996 में सपा और 2002 में अपना दल के टिकट पर इलाहाबाद पश्चिम से विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. अतीक अहमद विधानसभा की लोक लेखा समिति के सदस्य थे. वर्ष 2004 में लोकसभा सदस्य के तौर पर निर्वाचित होकर संसद की दहलीज पर कदम रखा.’’ अतीक-अशरफ के अलावा सदन में अन्य पूर्व सदस्यों सत्तार अहमद अंसारी, अमर सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, सुजान सिंह बुंदेला, शारदा प्रसाद शुक्ला, हरिशंकर तिवारी, अवनीश कुमार सिंह, हरिद्वार दुबे और अबरार अहमद को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सदन में मौन
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सदन में कुछ मिनट तक सदस्यों ने मौन भी रखा. बता दें कि यूपी विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आगाज सोमवार से हुआ है. विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विधान परिषद में भी विपक्ष के तेवर कड़े रहे. सभापति की अपील के बावजूद सदस्य हंगामा करने से बाज नहीं आए. विधानसभा में विपक्ष ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा करने की मांग की. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के निंदा प्रस्ताव की मांग को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने खारिज कर दिया.
UP Politics: योगी सरकार में ओम प्रकाश राजभर कब बनेंगे मंत्री? सुभासपा प्रमुख ने खुद दिया जवाब