UP Assembly Monsoon Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) की महिला सदस्यों के लिए 22 सितंबर का दिन काफी अहम होने जा रहा है. इसकी खास वजह भी है. विधानसभा की महिला सदस्यों के लिए यह दिन खास होने का कारण यह है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने 22 सितंबर को प्रश्नकाल के बाद का पूरा समय महिला सदस्यों को चर्चा के लिए समर्पित करने का फैसला किया है. वे मानसून सत्र के दौरान 22 सितंबर को सदन की सिर्फ महिला सदस्यों को बोलने का अवसर देंगे. इसलिए इस दिन को बेहद खास माना जा रहा है. 


विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दी ये जानकारी


विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 22 सितंबर को हम सिर्फ महिला सदस्यों को बोलने का अवसर देंगे.'


विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि 22 सितंबर को प्रश्नकाल के बाद का समय महिला विधायकों द्वारा चर्चा के लिए आरक्षित रहेगा. यह पहली बार होगा जब देश की किसी विधानसभा में किसी दिन सदन की कार्यवाही सिर्फ महिला सदस्यों को समर्पित होगी.'


 कितनी है यूपी विधानसभा में कुल महिला सदस्यों की संख्या ?


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की मौजूदा विधानसभा में कुल 47 महिला सदस्य हैं. उनमें से सत्तारूढ़ भाजपा की 29, मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की 14, अपना दल-सोनेलाल की तीन और कांग्रेस की एक महिला विधायक हैं.
 
मानसून सत्र सोमवार से शुूरू


राज्य विधान मंडल का मानसून सत्र सोमवार 19 सितंबर को शुरू होगा और इसके 23 सितंबर तक चलने का कार्यक्रम है.


इसे भी पढ़ें:


Lucknow News: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, लखनऊ के कई पार्कों और चौराहों के बदले नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट


Cheetah in India: '...अब बिल्ली मौसी भौंक तो नहीं सकती', चीतों को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज