UP Assembly: यूपी में बुधवार को विधानसभा का तीसरा दिन है. वहीं विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही कई विधायकों की सीट बदल दी गई है. सीट बदलने को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक और अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने मंगलवार को चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) से विधायकों की सीट बदलने की मांग की थी. इसके अलावा सपा के 12 अन्य विधायकों ने भी सीट बदलने की मांग रखी थी. 


17 विधायकों की बदली सीट
शिवपाल यादव की चिट्ठी पर बुधवार को कई विधायकों की सीट बदल दी गई है. बुधवार को सपा के 17 विधायकों की सीट बदल दी गई है. इससे पहले सपा सदस्यों ने अखिलेश यादव से भी सीटों को लेकर दिक्कतें बताई थी. सपा के विधायक स्वामी ओमवेश, श्याम सुंदर, गीता शास्त्री और विजमा यादव समेत 17 विधायकों की सीट बदली गई है. हालांकि अभी तक शिवपाल सिंह यादव की सीट नहीं बदली गई है. अब माना जा रहा है कि कुछ और विधायक भी सीट बदलने की मांग कर सकते हैं. 


UP Politics: विधानसभा में सपा विधायकों के साथ नहीं बैठना चाहते शिवपाल सिंह यादव? चिट्ठी लिखकर की ये मांग


इस बात को लेकर जताई थी आपत्ति
सीटों में बदलाव सपा विधायकों की आपत्ति के बाद ही किया गया है. कुछ विधायकों की ये भी मांग थी कि उन्हें वरिष्ठता के आधार पर सीट आगे मिलनी चाहिए. लेकिन उनकी सीट पीछे आवंटित कर दी गई थी. सपा विधायक ब्रजेश कटेरिया ने कहा कि वो तीन बार से विधायक हैं लेकिन उनको जो सीट मिली है वो पीछे दी गई है. वहीं सपा विधायक शिवपाल यादव ने अपनी सीट बदलने की मांग रखते हुए कहा था कि वे सपा विधायकों के साथ नहीं बैठना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Breaking News Live: जौहर यूनिवर्सिटी विवाद में आजम खान के बेटे अदीब के मामले पर हाईकोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई