UP Assembly Session 2023: 'आप लड़कियों को पीटेंगे...उनको लाठी पड़वाएंगे', विधानसभा में अखिलेश यादव ने योगी सरकार से पूछे सवाल
UP News: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना पर बोलते हुए कहा कि "पूरा देश चाहता है कि जातीय जनगणना हो. अंततोगत्वा यह बीजेपी के लोग भी जातीय जनगणना में खड़े हो जाएंगे.
![UP Assembly Session 2023: 'आप लड़कियों को पीटेंगे...उनको लाठी पड़वाएंगे', विधानसभा में अखिलेश यादव ने योगी सरकार से पूछे सवाल UP Assembly Session 2023 Akhilesh Yadav Attack Yogi Government For Girls Security 69000 teacher recruitment UP Assembly Session 2023: 'आप लड़कियों को पीटेंगे...उनको लाठी पड़वाएंगे', विधानसभा में अखिलेश यादव ने योगी सरकार से पूछे सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/01/af7d7bf436a40feb17b0d64aec0cd0f21701450594034487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Winter Session 2023: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा. सपा मुखिया ने विधानसभा में नारी वंदन का जिक्र करते हुए योगी सरकार से प्रदेश की लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सवाल किया.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विधानसभा में कहा कि "यह जो 69000 शिक्षक भर्ती का सवाल है क्या नेता सदन यही आपका नारी वंदन है? आप लड़कियों को पीटेंगे? अपमानित करेंगे? उनको लाठी पड़वाएंगे? आपको बेटियों को, बहनों को बुलाकर बात करनी चाहिए थी कि क्या नाराजगी है."
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना पर बोलते हुए कहा कि "पूरा देश चाहता है कि जातीय जनगणना हो. अंततोगत्वा यह बीजेपी के लोग भी जातीय जनगणना में खड़े हो जाएंगे देखिएगा यह समय आएगा कि बीजेपी के लोग भी कहेंगे कि जातीय जनगणना होनी चाहिए."
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान मंडल में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 28,760.67 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित हो गया. अनुपूरक बजट के पारित होने के साथ विधानमंडल के दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में उत्तर प्रदेश विनियोग (2023-2024 का अनुपूरक बजट) विधेयक, 2023 के पक्ष में बहुमत होने पर अनुपूरक बजट पारित करने की घोषणा की. इसके पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पारित करने का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा. अध्यक्ष ने अनुपूरक बजट के पक्ष में सदस्यों की संख्या अधिक होने से इसे पारित करने की घोषणा की. अध्यक्ष ने विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की.
विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया था. खन्ना ने कहा था कि प्रस्तुत अनुपूरक मांगों का कुल आकार 28,760.67 करोड़ रुपये है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)