UP Assembly Winter Session 2024: जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सदन में शीतकालीन सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी की तरफ से जोरदार हंगामा किया गया. बहराइच, संभल मामले सहित बिजली के निजीकरण और भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर सपा विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोला. वहीं वाराणसी में कांग्रेस पार्टी की तरफ से अजय राय के समर्थन में पोस्टर लगाया गया है, जिसमें 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव संदेश के साथ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा गया है. 


समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मुख्यालय क्षेत्र में मौजूद थे. इस दौरान उनसे जब एबीपी लाइव ने पूछा कि क्या आप 18 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के विधानसभा घेराव वाले मामले का समर्थन करते हैं. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हम कांग्रेस पार्टी के साथ इंडिया गठबंधन के रूप में मजबूती के साथ खड़े हैं. लेकिन इस मामले पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का जो भी फैसला होगा, हम उसका पालन करेंगे. उनके आदेश के बाद हम बड़ी संख्या में वाराणसी से लेकर लखनऊ तक आवाज उठाएंगे.


वाराणसी: 40 वर्ष से बंद मंदिर को फिर से खोलने की कवायद, मुस्लिम परिवारों ने खरीद ली थी जमीन


मौके पर मौजूद समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीयों से सदन में हंगामे को लेकर एबीपी लाइव ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर दंगे और भ्रष्टाचार से पूरी तरह प्रदेश तंग है. शासन के बल पर उत्तर प्रदेश उपचुनाव में हेर फेर करने का भी आरोप लगाया. इसके अलावा यह भी कहा कि उनके मंत्री कहते हैं कि 2027 में नहीं 2029 में चुनाव होगा. इसीलिए हम चुनौती देते हैं कि अभी चुनाव करा लें, हम तैयार है. पता चल जाएगा की जनता का किसको समर्थन प्राप्त है.


बता दें कि यूपी विधानसभा का मंगलवार को दूसरा दिन है. इस सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. इस हंगामे के कारण प्रश्न काल को रद्द करना पड़ा था. हालांकि इसके बाद चर्चा हुई है.