Akhilesh Yadav Speech in UP Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा के आखिरी दिन सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जमकर योगी सरकार पर निशाना साधा और स्मार्ट सिटी से लेकर भ्रष्टाचार, किसान और मंहगाई जैसे मुद्दों को उठाया. सपा नेता ने गोरखपुर (Gorakhpur) में हो रहे जलभराव को लेकर भी हमला किया और कहा कि 'सीएम आज अपने ही क्षेत्र में जल भराव को ठीक नहीं करा पा रहे हैं.' उन्होंने पूछा कि आज गोरखपपर में हर जगह जल भराव है. आज मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम, फ्रेट कॉरिडोर ये सब कहां हैं.

  


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि 'चैरिटी बिगिन्स एट होम'. गोरखपुर में आज हर जगह पर जल भराव है. हर गली में पानी भरा हुआ है. गोरखपुर की कोई ऐसी गली बता दें, जहां पर पानी न भरता हो. अखिलेश ने कहा कि आप साढ़े छह साल से प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं लेकिन आप अपने ही क्षेत्र में जल भराव को ठीक नहीं करवा पा रहे हैं. उन्होंने पूछा कि आज मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम, फ्रेट कॉरिडोर ये सब कहां हैं, अगर आपने बनाए है तो ये गोरखपुर से क्यों नहीं जा रहे. ये सब पिछली सरकारों ने बनवाए हैं.


अखिलेश यादव ने किया जोरदार हमला


सपा नेता ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नफरत, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार योगी सरकार की पहचान बन गई है. यहीं नहीं उन्होंने टमाटर के बढ़ते दाम को लेकर भी हमला किया और कहा कि तीन ट्रिलियन की इकॉनोमी का दावा करने वाली सरकार आज टमाटर के ठेले लगा रही है. सरकार इस पर भी तब जागी जब वाराणसी में टमाटर की दुकान लगाई गई. उन्होंने कहा कि आप बताएं कि आपको हर जगह टमाटर की दुकान क्यों लगानी पड़ी. 


यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बाद नेता सदन योगी अदित्यनाथ भी सदन में जवाब देंगे. ऐसे में आज काफी गरमा-गरमी देखने को मिल सकती है, सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पूरी तैयारी के साथ हैं. 


UP Politics: 'बालहठ का ऐसा असर पड़ा..' केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी से अधीर रंजन की तुलना कर कसा तंज