UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा समाजवादी पार्टी के विधायक ओम प्रकाश सिंह और बिजली मंत्री एके शर्मा के बीच दिलचस्प जुबानी जंग देखने को मिली, जब सपा विधायक ने उन्हें बिजली और मीटर के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की. इसके जवाब में एके शर्मा ने कहा कि वो उनके और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच में मंथरा वाला काम न करें, क्योंकि वो दिल्ली सबसे कम जाने वाले नेता है और जो भी करते हैं मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से करते हैं. 


दरअसल गाजीपुर की जमनिया सीट से सपा विधायक ओम प्रकाश ने बिजली को लेकर मंत्री एके शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये तो ऊपर वाले हैं, जनता से चुनाव लड़कर आएंगे तो पता चलेगा. मुख्यमंत्री से बात करिए और कुछ अच्छा काम करिए. हम समझ रहे हैं कि आपकी वकालत कहीं और से हैं. उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर था. 



मंथरा वाला काम न करें सपा विधायक
सपा विधायक के इस बयान के जवाब में एके शर्मा ने "उनको ये मालूम नहीं कि मैं सबसे कम दिल्ली जाने वाले नेताओं में हूं, माननीय मुख्यमंत्री इसके साक्षी है. ये 'मंथरा' वाला काम हमारे और मुख्यमंत्री के बीच में न किया जाए क्योंकि हम जो भी काम करते हैं वो माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर करते हैं. उनके मार्गदर्शन में करते हैं. मैं जो भी कहूंगा या करूंगा उसमें अक्षरस जब तक सीएम का आदेश और निर्देश नहीं होगा वो मेरे मुंह से नहीं निकलेगा. आप इस बात की तसल्ली करें." 


एके शर्मा ने इस दौरान सपा विधायक पर तंज भी कसा और कहा कि ओम प्रकाश जी कहते हैं कि वो पीते नहीं है लेकिन मुझे मालूम है कि वो नशे में रहते हैं. क्योंकि गाजीपुर में नशे का एक और इंतजाम है वहां एक प्राकृतिक उत्पाद मिलता है उसके चलते ही वो नशे में रहते हैं. एके शर्मा जब सपा सदन में ये बयान दे रहे ते उनके आगे बैठे सीएम योगी भी मुस्कुरा रहे थे. 


Sambhal Violence: गिरफ्तार की डर से हाईकोर्ट पहुंचे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, FIR रद्द करने के लिए दी अर्जी