UP Assembly Winter Session 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ है. समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा स्पीकर के पास जाकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने सदन में नारेबाजी भी की. हंगामा ज्यादा बढ़ने के बाद विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी सपा विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया.


यूपी के मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा, "विधानसभा जनता और लोकतंत्र की सभा है और इसमें अनुपूरक बजट लाया जा रहा है. एक मंदिर था जो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकाल में 40 साल से बंद था. उन्हें जवाब देना चाहिए कि क्या उनकी पार्टी सिर्फ एक खास वर्ग के लिए बनी है या सभी के लिए बनी है.”


समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "राज्य में कई मुद्दे हैं और भाजपा सरकार सदन नहीं चलाना चाहती. अगर सदन नहीं चलेगा तो हम ये मुद्दे कैसे उठाएंगे? विपक्ष सदन चलाने के लिए तैयार है, हम सभी मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं. मौजूदा सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट और धोखेबाज सरकार है.''


डिप्टी सीएम का जवाब
विधानसभा शीतकालीन सत्र पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, " विधानसभा सत्र का पहला दिन है कल हम अनुपूरक बजट पेश करेंगे और सदन में विभिन्न महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी. हम प्रदेश के विकास को नंबर 1 पर और कानून व्यवस्था को नंबर 1 पर रखकर काम कर रहे हैं. विपक्ष लगातार सदन का समय बर्बाद करने में लगी हुई है जनता उन्हें माफ नहीं करेगी."


46 साल बाद खुले संभल मंदिर में पहले मिले महादेव, अब मिली मां पार्वती की खंडित प्रतिमा, थाने में लेकर गई पुलिस


उपमुख्यमंत्री केपी मौर्य ने कहा, "सदन का प्रत्येक सदस्य इस दिन का बेसब्री से इंतजार करता है, जहां नेता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के मुद्दे लाते हैं और राज्य सरकार मुद्दों को हल करने के लिए हमेशा तैयार रहती है. हम चाहते हैं कि सदन ठीक से चले. सरकार विपक्ष के सवाल का जवाब देगी." विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, "जब सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है तो समाजवादी पार्टी का इस तरह का विरोध प्रदर्शन उनके आचरण का हिस्सा बन गया है. बेहतर होता कि वे मुद्दों को सदन में उठाते."