UP Vidhan Sabha Winter Session: विधानसभा सत्र से पहले शिवपाल सिंह ने योगी सरकार को चेताया, उठाए ये मुद्दे, कहा- अब संवाद नहीं...
विधानसभा सत्र से पहले Samajwadi Party ने BJP की योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर चर्चा से भागने के आरोप लगाए हैं.
UP Vidhan Sabha Winter Session: उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर आक्रामक रुख अख्तियार किया है. पार्टी नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कई मुद्दे उठाए और आरोप लगाया कि सरकार संवाद नहीं चाहती.
उन्होंने लिखा- बिजली, पानी, सड़क, खेती -किसानी और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर असफल हुई सरकार, अब इतनी निःशब्द है कि सदन में भी संवाद नहीं करना चाहती. सदन चलाने से भागती यह भाजपा सरकार!
वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर आरोप लगाए. शीतकालीन सत्र से पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि, ''अभी बैठक है, उसके बाद सत्र शुरू होगा. हमारी सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है.विपक्ष के पास कुछ नहीं है. वे निराश हैं."
बिजली, पानी, सड़क, खेती -किसानी और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर असफल हुई सरकार, अब इतनी निःशब्द है कि सदन में भी संवाद नहीं करना चाहती।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) November 28, 2023
सदन चलाने से भागती यह भाजपा सरकार!
डिप्टी सीएम ने बोला हमला
सत्र से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर हमला बोला. यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक भी आएंगे. मुझे उम्मीद है कि सदन की कार्यवाही उचित तरीके से चलेगी. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को वही पढ़ने को मजबूर होना पड़ता है जो समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव उनके लिए लिखते हैं.
इसके साथ ही बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा "विपक्ष को चर्चा के लिए सदन में जनता ने भेजा है. जनता ने आपको यहां प्रदर्शनकारियों के रूप में नहीं भेजा है. वे (विपक्ष) जनता के मुद्दों को उठाना नहीं चाहते हैं."