UP Vidhan Sabha Winter Session 2023: योगी सरकार ने एक बार फिर पुरानी पेंशन योजना बहाली पर रुख साफ किया है. विधान परिषद में सरकार की तरफ से शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना लागू करना संभव नहीं है. गुलाब देवी शिक्षक नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी के सवाल का जवाब दे रही थीं. ध्रुव कुमार त्रिपाठी का कहना था कि शिक्षक और कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं. प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन चल रहा है. शिक्षक और कर्मचारी नई पेंशन योजना के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मांग पर ध्यान देने के बजाय उदासीन और संवेदनहीन बनी हुई है. अब तो पुरानी पेंशन चुनावी मुद्दा भी बनने लगा है.
क्या यूपी में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना?
शिक्षक दल के नेता ने पुरानी पेंशन लागू को लेकर कहा कि 2022 के चुनाव में बीजेपी को खामियाजा भुगतना पड़ा है. कई सीटों पर बीजेपी को पराजय मिली. लिहाजा सरकार से मांग की जाती है कि पुरानी पेंशन योजना बहाल करे. शिक्षक दल के नेता का जवाब गुलाब देवी ने दिया. सदन में उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन योजना लागू करना संभव नहीं है. शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी के मुताबिक केंद्र सरकार की तर्ज पर यूपी में भी नई पेंशन लागू है.
शिक्षक दल के नेता को मंत्री से मिला जवाब
बता दें कि पुरानी पेंशन योजना सरकार के गले की फांस बन गया है. विपक्ष पुरानी पेंशन के मुद्दे पर सरकार को घेरने का अवसर नहीं छोड़ता. आज विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है. लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने प्रदेश वासियों के लिए खजाने का पिटारा खोल दिया है. सत्र के दूसरे दिन बुधवार को योगी सरकार ने 2023-2024 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 26760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा.
BSP Meeting: बसपा सुप्रीमो मायावती ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारियां, लखनऊ में हो रही अहम बैठक
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply