यूपी: विधानसभा सत्र के दौरान सपा का हंगामा, सरकार ने दोनों सदनों में पेश किया अनुपूरक बजट
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जनकर हंगामा किया। सपा विधायकों ने महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। सदन की कार्यवाही सुचारु व व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के सभी दलों के नेताओं से सहयोग के आग्रह को दरकिनार करते हुये सपा नेताओं ने दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया। सपा के हाथों में तख्तियां लेकर वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। इस कारण विधान परिषद में कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी। हालांकि इस हंगामे के बीच योगी सरकार ने दोनों सदनों में चालू वित्त वर्ष के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। दूसरे अनुपूरक बजट का आकार 4210.85 करोड़ रुपये है ।
अनुपूरक बजट में लखनऊ में होने वाले युवा महोत्सव के लिए 18 करोड़ 83 लाख स्वीकृत किये गये। प्रदेश के 13 जिलों में मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए 260 करोड़। अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 20 करोड़ 85 लाख रुपये रखे गये। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण लिए 32 करोड़ 21 लाख का प्रावधन किया गया है। गोरखपुर में चिड़ियाघर की स्थापना के लिए 30 करोड़ का बजट रखा गया है। सीपीए इंडिया रीजन कांफ्रेंस के लिए 5 करोड़ और अटल आवासीय विद्यालय के लिए 130 करोड़ रुपये रखे गये हैं। इसके अलावा सूचना विभाग के प्रचार प्रसार के लिए 50 करोड़ भी रखे गये हैं।
गौरतलब है कि योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 4,79,701.1 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। बीती 23 जुलाई को सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 13,594.87 करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया था।