UP Politics: सतीश महाना के सामने छलका यूपी के विधायकों का दर्द, विधानसभा अध्यक्ष ने दे डाली ये नसीहत
UP Assembly: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव एक बार तो जीत सकते हैं, लेकिन कई बार सकारात्मक कार्यशैली और प्रतिभा दिखाकर ही चुनाव जीता जा सकता है.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने कृषि क्षेत्र से जुड़े विधायकों के साथ संवाद कार्यक्रम किया. राजधानी लखनऊ के एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा, सपा समेत अन्य सभी दलों के वो विधायक रहे जो कृषि क्षेत्र से जुड़े हैं. इस अवसर पर महाना ने विधायकों से कहा कि जनता से बढ़चढ़कर वादे न कीजिए, काम कराने का उतना ही वादा कीजिए जितना पूरा किया जा सकता हो. साथ ही यह भी कहा कि काम पूरा कराने की नहीं बल्कि काम को पूरा कराने के प्रयास की गारंटी दीजिए. क्योंकि अगर जनता का काम पूरा नहीं करा पाए तो फिर उसका आपसे विश्वास उठ जाएगा. उन्होंने विधायकों को जनता का ज्यादा से ज्यादा काम कराने की आदत डालने का सुझाव दिया.
विधानसभा अध्यक्ष के सामने छलका विधायकों का दर्द
इस मौके पर विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि किसानों को जितनी सुविधा मिलेगी, प्रदेश उतनी ही उन्नति करेगा. यहां किसानों के आवश्यक संसाधनों की कमी को पूरा करने की आवश्यकता है. कई बार अधिकारियों की तरफ से विधायकों को सम्मान नही मिलता है जिससे जन समस्याओं को हल करने में असुविधा होती है. विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि किसानों को विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. कुछ ऐसी व्यवस्था हो कि उन्हें परेशानी न हो. विधायक राकेश सिंह ने कहा कि स्थानीय बिजली अधिकारी-कर्मचारी किसानों को परेशान कर रहे हैं. ये किसानों के लिए एक बड़ी समस्या है जिसका समाधान आवश्यक है. उन्होंने सुझाव दिया कि किसानों को विधानसभा की कार्यवाही को भी दिखाया जाना चाहिए.
विधायकों ने उठायी किसानों की समस्या
विधायक प्रवक्तानंद ने भी कहा कि बिजली के स्थानीय अधिकारियों को किसानों को परेशान करने से रोका जाए. साथ ही नए विधायकों के लिए एक ऐसा सेल बनाया जाए जिससे वह अपने सुझाव दे सकें. विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि सहकारिता और कृषि विभाग मिलकर काम करे तो किसानों को काफी राहत मिलेगी. विधायक राजपाल सिंह बालियान ने भी बिजली को लेकर स्थानीय अधिकारियों की तरफ से किसानों को परेशान करने की बात रखी. इसके अलावा विधायक प्रभु नारायण सिंह, अनिल सिंह, प्रसन्न कुमार, अनिल कुमार, सुरेश्वर सिंह, सदस्यों ने भी किसानों के लिए बिजली सप्लाई एवं सिचाई व्यवस्था के साथ कृषि विपणन को लेकर अपनी बात रखी.
विधायकों के समूह बनाकर फूड प्रोसेसिंग कम्पनियों में भेजे जाएंगे
मालूम हो कि इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विभिन्न क्षेत्रों जैसे डॉक्टर, इंजीनियर समेत अन्य बैकग्राउंड के विधायकों के साथ ऐसे ही संवाद कार्यक्रम किये थे. सतीश महाना ने कहा कि जनता की जरूरतों को एक विधायक से अधिक कोई नहीं जान सकता है. इसलिए कृषि क्षेत्र से जुडे विधायकों के अनुभव का लाभ जनता को दिलाने के लिए छोटे-छोटे समूहों का गठन करके उन्हें फूड प्रोसेसिंग कम्पनियों में भेजने पर विचार किया जाएगा. इसका लाभ ऐसी कम्पनियों को भी मिलेगा. जल्द ही विधायकों के समूह बनाकर सम्बन्धित मंत्रियों और अधिकारियों के साथ भी समन्वय बैठकों का आयोजन किए जाने पर विचार किया जा रहा है.
UP Politics: चाचा शिवपाल के साथ यहां 7 साल बाद दिखेंगे अखिलेश यादव, हो सकते हैं बड़े फैसले
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि लोकतान्त्रिक व्यवस्था में चुनाव एक बार तो जीत सकते हैं, लेकिन कई बार सकारात्मक कार्यशैली और प्रतिभा दिखाकर ही चुनाव जीता जा सकता है. बदलते समय में अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पर उस क्षेत्र की जनता की पैनी निगाह रहती है.