UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के सियासी समर के बीच चुनाव आयोग (Election Commission) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने राज्य में मतदाता सूची को जारी कर दिया. उन्होंने बताया कि इस बार मतदाता सूची में कुल 52,80 882 लोगों के नाम जोड़े गए हैं. इनमें महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा है.


यूपी में 52.80 लाख नए मतदाता जुड़े


मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Ajay Kumar Shukla) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यूपी में मतदाताओं की नई सूची जारी कर दी गई है, इसके आधार पर इस बार सूची में कुल 52,80,882 मतदाताओं के नए नाम जोड़े गए. नए मतदाताओं में 23,92,258 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 28,86,988 हैं. वहीं 1,636 मतदाताओं ने खुद को थर्ड जेंडर के रूप में पंजीकृत कराया है. इन आंकड़ों के हिसाब से नए नामों में इस बार महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबलें कहीं ज्यादा. वहीं निर्वाचन अधिकारी ने ये भी जानकारी दी कि फिलहाल राज्य में कुल 1,74,351 मतदान केंद्र हैं. 


चुनाव आयोग ने जारी की मतदाताओं की सूची


चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 18-19 आयुवर्ग के कुल 14,66470 नए नाम जोड़े गए हैं. जो कुल जोड़े गए नामों का 27.76 फीसदी है. जबकि 21.40 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं, जिनमें से कुछ ऐसे है जो अब इस दुनिया में नहीं रहे या फिर किसी और जगह शिफ्ट हो गए हैं. पिछली बार प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 14,71,43,298 थी जो अब बढ़कर 15,02,84005 हो गयी है. इनमें से 24,03,296 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं. 


मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं ऐसे देखे


महिला पुरुष मतदाताओं की बात करें तो राज्य में पुरुष मतदाता कुल 8,04,52,736 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिलाओं की संख्या 6,98,22,416 हैं और प्रदेश में कुल 8853 थर्ड जेंडर के वोटर हैं. आपका नाम मतदाता सूची में शामिल है या नहीं इसका पता आप voterportal.eci.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


UP News: अखिलेश के करीबी पम्पी जैन के घर छोपमारी में आयकर विभाग को अभी तक कितना कैश और सोना मिला है ? जानें डिटेल


UP Weather and Pollution Report: यूपी में आज से गरज-चमक के साथ होगी बारिश, सेहत पर जारी है वायु प्रदूषण का वार