UP News: 'कुछ लोग आइने में देखकर पढ़ते है खुद पर शायरी...', अखिलेश यादव के इस पोस्ट के हो रहे चर्चे
Akhilesh Yadav News: यूपी विधानसभा में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा था कि "घोड़ा समझ लेता है घुड़सवार कैसा है, अधिकारी भी समझ गए हैं कि सरकार कैसी है. इसलिए आपके कंट्रोल में नहीं है चीजें.
UP News: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच कई मुद्दों पर बहस देखने को मिली. अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर शायराना अंदाज में तंज कसा. वहीं इसी बीच अब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) शायराना अंदाज पर पोस्ट किया है. हालांकि अखिलेश यादव ने अपनी इस पोस्ट में किसी का भी नाम नहीं लिखा है लेकिन अखिलेश का यह ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- "कुछ लोग आइने में देखकर पढ़ते है ख़ुद पर शायरी हर बार, जिसमें होती है उन्हीं की बात, उन्हीं का किरदार." अखिलेश के इस पोस्ट को लोग राजनीतिक बता रहे हैं और इसे एक तंज के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि इससे पहले यूपी विधानसभा में पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा था कि "घोड़ा समझ लेता है घुड़सवार कैसा है, अधिकारी भी समझ गए हैं कि सरकार कैसी है. इसलिए आपके कंट्रोल में नहीं है चीजें. कहां पहुंच गई है महंगाई, आखिरकार इसका मुनाफा कहां जा रहा है? किसकी जेब में जा रहा है?"
कुछ लोग आइने में देखकर पढ़ते है ख़ुद पर शायरी हर बार, जिसमें होती है उन्हीं की बात, उन्हीं का किरदार।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 1, 2023
यूपी विधानसभा में योगी सरकार से सवाल करते हुए अखिलेश यादव ने पूछा "आज 7 साल पूरे होने वाले है बताइए सरकार को बिजली का कोटा उत्तर प्रदेश में कितना बढ़कर मिला? जो मेट्रो चल रही है सब समाजवादियों की देन है, मुख्यमंत्री आप अपने यहां तो मेट्रो बना लो कहीं मेट्रो वाली बात वैसी तो नहीं है 46 में 56 वाली बात जैसी?" वहीं पूर्व सीएम ने कहा "गोवंश भूखे मर रहे हैं क्योंकि गौशालाओं के नाम पर योगी सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है, केवल लूट हो रही है. इसको चलाने वाले लोग बीजेपी से जुड़े लोग हैं और अधिकारी मिलकर चारा पानी तक खा पी जा रहे हैं."