UP Vidhan Sabha Winter Session 2023: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो गया. पहले दिन दिवगंत सदस्यों को श्रद्धांजलि देकर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को स्थगित करने की घोषणा की. दूसरे दिन बुधवार को सदन में योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट अब तक का सबसे बड़ा रहने वाला है. सदन में पेश होने जा रहे अनुपूरक बजट पर विपक्ष ने तंज कस है.
अनुपूरक बजट पर क्या बोले शिवपाल सिंह यादव?
सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने अनुपूरक बजट को आंकड़ों की बाजीगरी बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "आंकड़ों और अफसरों की फाइलों में सूबे का मौसम गुलाबी है." माना जा रहा है कि अनुपूरक बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन को संबोधित करेंगे. संबोधन में मुख्यमंत्री योगी विपक्ष के सवालों का जवाब दे सकते हैं. इस बार के बजट का फोकस अयोध्या और तीर्थ विकास परिषदों का विकास होने की उम्मीद है.
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में होगा पेश
22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक करीब छह अध्यादेश को विधेयकों के रूप में पेश किए जाने की सरकार ने तैयारी की है. पहले दिन विधानसभा में मंगलवार को बीजेपी नेता आशुतोष टंडन उर्फ गोपालजी के निधन पर शोक जताकर श्रद्धांजलि दी गई. शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले भी सरकार को घेरा था. उन्होंने खेती-किसानी, बिजली, सड़क, कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर असफल बताते हुए आरोप लगाया कि सरकार सदन में चर्चा कराने से भाग रही है. विपक्ष सरकार को घेरने के लिए सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है.
UP News: बीजेपी की यूपी इकाई के पूर्व सह प्रभारी सुनील ओझा का निधन, नेताओं ने जताया शोक