UP News: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर के कार्यक्रम जारी हो गया है. इस बार सत्र की शुरुआत 16 दिसंबर से हो रही है. वहीं 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश होगा. यह अनुपूरक बजट महाकुंभ पर केंद्रित होगा जो करीब 10,000 करोड़ के होने की संभावना है. यह योगी सरकार का दूसरा अनुपूरक बजट होगा, जबकि पहला अनुपूरक बजट जुलाई में पेश हुआ था, यह अनुपूरक बजट 12,209 करोड रुपए का था.


अनुपूरक बजट को लेकर यह माना जा रहा है की इसका एक बड़ा हिस्सा महाकुंभ को लेकर होगा. जिसमें परिवहन विभाग, नगर विकास विभाग सहित कुंभ से जुड़े हुए अन्य विभागों को आवंटित किया जाएगा. वहीं औद्योगिक विकास और एमएसएमई को भी बजट में हिस्सा दिए जाने की उम्मीद है. अनुपूरक बजट को लेकर सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे गए हैं.


शीतकालीन सत्र को लेकर जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन 16 दिसंबर को औपचारिक काम के साथ अध्यादेश अधिसूचनाएं व नियम आदि विधानसभा के पटल पर रखे जाएंगे. इसके साथ ही विधायी कार्य होंगे, दूसरे दिन 17 दिसंबर को भी अध्यादेश अधिसूचनाएं और नियम आदि सदन के पटल पर रखे जाएंगे. इसी दिन दोपहर में 12:30 बजे 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.


तीन दिन होंगे विधायी कार्य
अनुपूरक बजट पेश होने के बाद 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद इसे सरकार पारित कराएगी, इसके बाद विधायी कार्य भी होंगे. वहीं 19 दिसंबर और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे. 20 दिसंबर को सदन आधे दिन ही संचालित होगा. हालांकि इस दौरान सपा के द्वारा संभल हिंसा पर विधानसभा में हंगामा होने के आसार हैं.


UP Politics: सपा-कांग्रेस को आजम खान की नसीहत, कहा- 'इंडिया ब्लाक को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी'


सपा के लिए यह दूसरा सत्र है जब अखिलेश यादव विधानसभा में मौजूद नहीं रहेंगे. वहीं दूसरी ओर बीते सत्रों के दौरान जातिगत जनगणना की मांग का मुद्दा इस बार भी विधानसभा में उठाया जा सकता है. बता दें कि विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही उपचुनाव में जीत हुए एनडीए के सदस्यों का शपथ ग्रहण हो चुका है.